मुंगेली में पहली बार पकड़ाया 9 लाख 20 हजार का ब्राउन शुगर, एक नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, अर्टिगा कार जप्त, मचा हडकंप

Brown sugar worth 9 lakh 20 thousand seized for the first time in Mungeli 6 accused including a minor arrested Ertiga car seized created panic

मुंगेली में पहली बार पकड़ाया 9 लाख 20 हजार का ब्राउन शुगर, एक नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, अर्टिगा कार जप्त, मचा हडकंप

मुंगेली : छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 46 ग्राम ब्राउन कीमत 9 लाख 20 हजार को जब्त किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार को भी जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को जिले के साइबर सेल की टीम और थाना जरहागांव को मुखबीर से खबर मिली कि सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए अंबिकापुर-बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आ रहे हैं.
इस खबर के मिलते ही घेराबंदी और धर पकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीम को तैनात किया गया. इसी दौरान शाम करीब 4-5 बजे के बीच बिलासपुर तरफ से एक अर्टिगा कार CG K 4790 आते दिखी जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया.
कार में 6 लोग सवार थे. NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार और उसमें सवार लोगों की तलाशी ली गई. कार के अंदर रखे कैरी बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिलने पर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और तस्करी में इस्तेमाल अर्टिगा कार को जब्त किया गया.
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि अवैध ब्राउन शुगर को दीगर राज्य से पहले बस में लेकर आए. उसके बाद अंबिकापुर-कोरबा के सीमा से अन्य साथियों के साथ कार के जरिए तस्करी करते हुये मुंगेली आ रहे थे. अपचारी बालक सहित अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया गया.
इस ब्राउन शुगर के पकड़े जाने से यह साफ़ हो रहा है कि मुंगेली में भी ऐसे महंगे नशे के ग्राहक मौजूद हैं. इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस अब मुंगेली जिले के सभी मेडिकल स्टोर की जांच करेगी. यह भी जांचा जाएगा कि लाइसेंस जिसके नाम से है वह मेडिकल स्टोर में उपस्थित रहता है या नहीं. क्योंकि पुलिस को शक है कि मुंगेली के ही कुछ मेडिकल स्टोर के जरिए ऐसे नशे का कारोबार संचालित हो रहा है. इसके अलावा मुंगेली में कम उम्र के युवकों को भी इस नशे के कारोबार में धकेला जा रहा है. इसके पीछे कौन लोग हैं पुलिस यह भी पता लगा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
(01) आनन्द उर्फ भूरु यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली
(02) संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली
(03) सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास मुंगेली
(04) प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साकिन गोलबाजार मुंगेली
(05) आसुतोश जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली
(06) नाबालिग आरोपी
जब्ती
(01) कुल अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 46 ग्राम कीमती 9,20,000 रूपये
(02) अर्टिगा कार एवं मोबाईल कीमती 8 लाख 68 हजार रुपये
(03) कुल कीमत 17 लाख 88 हजार रुपये
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb