शक्कर कारखाना में करोड़ो के घोटाले का आरोप ,किसानो को हो रहा भारी नुकसान, सीएम, विधायक और फैक्ट्री के एमडी का फूंका पुतला

Allegations of scam worth crores in sugar factory huge loss to farmers effigy of CM MLA and MD of factory burnt

शक्कर कारखाना में करोड़ो के घोटाले का आरोप ,किसानो को हो रहा भारी नुकसान, सीएम, विधायक और फैक्ट्री के एमडी का फूंका पुतला

कवर्धा : विधानसभा पंडरिया में संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में कम रिक्वरी दिखाकर करोड़ों का घोटाला करने और लाखों रुपए लेकर पुराने श्रमिकों को बेवजह हटाकर उनके स्थान पर नए श्रमिकों को कारखाना में भर्ती कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रहे नीलू चन्द्रवंशी के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय कवर्धा में सिग्रल चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंडरिया विधायक श्रीमती भागवाना बोहरा और कारखाना के एमडी सतीश पाटले का पुलता दहन किया गया.
इस मौके बड़ी तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रहे नीलू चन्द्रवंशी ने कहा कि सरदार वल्लव भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया के एमडी सतीश पाटले ने पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के साथ मिलीभगत कर रिकवरी राशि 11.61 करोड़ रुपए और 12.21 करोड़ रुपए की शक्कर को चोरी छिपे बेचकर कुल 23.82 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया है. वहीं इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार को होने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा इस बड़े घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना पैराई सत्र 2023-24 में पूरेे देश मे गुड़ और शक्कर के उत्पाद मे बेतहासा वृद्धि हुई. अगर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सहकारी शक्कर उत्पादक कारखानो की ही बात की जाए तो मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना सरगुजा में पिछले साल शक्कर का उत्पादन 8.99 प्रतिशत हुआ था. इस साल 9.95 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि करीब 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा में गन्ना रिक्वरी दर पिछले साल 12.31 प्रतिशत दर्ज की गई तो इस साल 12.50 प्रतिशत उत्पादन हुआ है .यानि 0.19 प्रतिशत कीवृद्धि हुई है. दंतेश्वरी सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बालोद में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 10.84 प्रतिशत हुआ था. इस साल 11 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया की बात की जाए तो यहां पिछले साल शक्कर का उत्पादन 13.15 प्रतिशत हुआ था. लेकिन इस साल यह अचानक घटकर 12.78 प्रतिशत हो गया. यानि 0.37 की कमी आई है.
चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश सहित प्रदेश के दूसरे शक्कर उत्पादक कारखानो में रिक्वरी दर में वृद्धि हो रही है तो फिर पंडरिया शक्कर कारखाना में रिक्वरी दर में कमी आना किसी के गले नहीं उतर रहा है.
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर दाल में काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है. यही वजह है कि आज हमने करोड़ों के इस घोटाले को लेकर पूतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर सांकेतिक प्रदर्शन किया है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
उन्होने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इस करोड़ों के घोटाले को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से नीलू चंद्रवंशी, उत्तरा दिवाकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंडा, बीरेंद्र जांगड़े प्रदेश कांग्रेस सचिव, आकाश केशरवानी यूथ कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष बाल्मिकी वर्मा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कवर्धा, विनोद चंद्रवंशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ईश्वर शरण वैष्णव, मोहेन्द्र शाह, राहुल सिन्हा, महेंद्र कुंभकार, ललित धुर्वे, टीकम शर्मा, भुनेश्वर पटेल, रामकुमार सिन्हा, सत्येंद्र वर्मा, पंचू कोसरिया, गणेश योगी, सावित्री साहू, पदमा राजपूत, रामचरण साहू, आनंद साहू, अरविंद चन्द्रवंशी, राहुल सिन्हा, गिरीश चंद्रवंशी, तुकेस्वर साहू, भोला चंद्रवंशी, सनत चंद्राकर, किरण शर्मा, अश्वनी वर्मा, बाल्मिकी वर्मा, राघव चंद्रवंशी, नीलकंठ साहू, मोहम्मद बिलाल खान, मनीष चंद्रवंशी, नीरज चंद्रवंशी, सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, संजू तिवारी, खोवा भास्कर, त्रिलोक निर्मलकर, चंद्रभान टंडन, लक्ष्मण राय, स्यामू धुलिया, प्रदीप यादव, प्रकाश गायकवाड, विनोद चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, शेखर चंद्रवंशी, बृजेश चंद्रवंशी, नरेंद्र ध्रुवे, सुंदर साहू, कोमल पटेल, टेकराम, मनोज चंद्रवंशी, रामजीवन धुर्वे, रामगोपाल वर्मा, आनद साहू, आशीषदास गुप्ता, नीरज सिंह सलूजा, झड़ीराम, दीपक चंद्रवंशी, पुस्पेंद्र पटेल, मोहम्मद अरमान खान, विदेशी साहू, हेमलाल चंद्रवंशी, सुनील जोशी, रोमी खनूजा, धनजय चंद्रवंशी, सौखी बारले, नीलकंठ अनंत, पोषण लाल चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, लोकेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, मुरीद चंद्रवंशी, गंगाधर चंद्राकर, विनय वैष्णव, जितेंद्र चंद्रवंशी, जयप्रकाश बारले, सबीब पटेल, कृष्णा नामदेव, दुर्गेश कुंभकार, वाशु श्रीवास, नरेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, तीरथ, पुष्कर सिंह, बलदाऊ चंद्रवंशी, अशोक सिंह, संतोष यादव, कृष्णा नामदेव, पेखन चंद्राकर, बद्री खांडे, रामजी सिन्हा, जगदीश निर्मालकर, संतोष ध्रुवे, केदार चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी, थानसिंह, सुखचंद ध्रुवे, शुशील पोर्ते, विवेक जयसवाल,अमन बर्वे, रुपेश श्रीवास, कोमल साहू,अंशु साहू, सतीश झारिया, विष्णु नेताम, श्याम निर्मलकर, वेदप्रकाश, पुर्णेश, हेमंत श्रीवास, राज कौशिक, राजू यादव, बृजेश चंद्रवंशी सुखचंद भास्कर, प्रशांत परिहार, रेसिंग,चंद्रप्रकाश, नंदकुमार, चंद्रसेन, दीपचंद, रमेश, मुकेश, मोहम्मद साहिल, शिवप्रसाद नवरंगे, सुखनंदन बर्मन, राकेश चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, नरेश साहू, सुरेश साहू, दुर्गेश खुंभकार, गजानंद निषाद, सुरेश कौशिक, सुरेंद्र साहू, विक्की लहरे, पदुम सिंह, प्रह्लाद भट्ट, नानु, विनोद नेताम, दानी चंद्रवंशी, भूखन लाल रजक, तोखन साहू, राघव चंद्रवंशी, उमेश दास, मनोज कुमार, महेश, मुकुंद शेखर चंद्रवंशी, अजय कुमार, दीपक, ललितकुमार, बल्देव, जितेंद्र जयसवाल, पिंटू सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb