छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से परेशान महिला ने फेसबुक लाइव आकर की खुदकुशी, शहर के नामी लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Troubled by molestation and hooliganism a woman committed suicide by coming live on Facebook made serious allegations against famous people of the city police engaged in investigation
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फांसी लगाने से पहले महिला ने फेसबुक पोस्ट कर कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. पोस्ट में लिखा कि महिला ने छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से परेशान होकर खुदकुशी करने करने जा रही हूं. फेसबुक पोस्ट को देखने के बाद पुलिस को इसकी खबर दी गई. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. मृतका महिला का नाम प्रियंका सिंह है. वह मैग्नेटो मॉल के बाजू में सांई दरबार के बाजू वाली गली में रहती थी. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 12 बजे महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर उसने फांसी लगा ली. फेसबुक में महिला ने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसी ने पोस्ट देखने के बाद पुलिस को खबर दी.
फंदे पर लटका मिला शव
खबर पर पुलिस महिला प्रियंका सिंह के घर पहुंची तब घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दरवाजा खुलवाने के लिए मशक्कत कर रही थी. तभी महिला का रेलवे कर्मी पति ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचा. दूसरी चाबी से घर का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटक रहा था. महिला ने जब फांसी लगाई तब महिला की 20 साल की बेटी भी घर के अंदर थी. पुलिस दरवाजा खटखटा रही थी तब महिला की बेटी ने दरवाजा नहीं खोला. इस बात से पुलिस कर्मियों को पहले लगा था कि महिला घर में अकेली है. दरवाजा खुलने के बाद पुलिस अंदर गई और फौरन महिला को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
फेसबुक लाइव आकर की खुदकुशी
प्रियंका सिंह ने मौत से पहले फेसबुक पोस्ट में बताया कि मैं प्रियंका सिंह खुदकुशी कर रही हूं. मेरे मौत की जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग, नागू राव, मेरे पड़ोसी, डॉक्टर अजीत मिश्रा समर्पण क्लिनिक, हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला, अनिल शुक्ला साई दरबार का पंडित, पंडित का बेटा, विवेक अग्रवाल और विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक, नागू राव की पत्नी, पप्पू यादव की पत्नी सभी है. इन सभी की छेड़खानी और गुंडागर्दी से परेशान होकर मैं खुदकुशी कर रही हूं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतका ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पप्पू यादव उनसे लगातार 4 सालों से छेड़छाड़ कर रहा है. जिसके चलते पिछले 3 साल से वह सो नहीं पाई है. पप्पू यादव की हरकत में बाकी सभी लोग साथ देते हैं. यह सभी नागू राव की छत पर आकर अपने कपड़े उतारकर उसे अश्लील इशारे किया करता था.
महिला के मुताबिक पिछले 26 फरवरी को इन्हीं लोगों ने बिजली ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर उनको और उनकी बेटियों को घर पर जलाने की कोशिश की थी. साथ ही लिखा की पप्पू यादव और उसके साथी रोजाना उसके घर पर पत्थर मारते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति-पत्नी के रिश्तों में भी खटास
मृतका के पति अजय सिंह ने बताया कि प्रियंका से उनके रिश्ते अच्छे नही थे एक घर मे साथ रहने के बाउजूद भी उनकी बातचीत नही होती थी. रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत अजय सिंह ने यह भी बताया कि कई बार उसे प्रियंका ने अपने मोबाइल फोन पर ब्लॉक करके रखा हुआ था.
घटना के वक्त एक बेटी घर पर थी मौजूद
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया की पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. प्रथम दृष्टया फेसबुक पोस्ट में जिन-जिन लोगो के नाम सामने आए है उन सभी से पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



