छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान कांग्रेस नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान चारों की मौत. सामूहिक आत्महत्या से फैली दशहत

In Chhattisgarh a Congress leader troubled by debt consumed poison along with his wife and two sons all four died during treatment Terror spread due to mass suicide

छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान कांग्रेस नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान चारों की मौत. सामूहिक आत्महत्या से फैली दशहत

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस नेता ने अपने दोनों बच्चों और पत्नी को जहर दिया और खुद भी जहर का सेवन कर लिया. इससे बड़े बेटे की सिम्स में, जबकि कांग्रेस नेता व पत्नी और एक बेटे की प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर के बोंगा पार में शारदा चौक निवासी पंचराम यादव उम्र 66 साल उसकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव उम्र 55 साल बेटा नीरज यादव (बंटी) उम्र 28 साल और सूरज यादव उम्र 25 साल ने 30 अगस्त को एक साथ जहर सेवन कर लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार और फेब्रिकेशन का काम करने वाला पंचराम का बाजार में कर्ज बढ़ गया था और पंचराम लोगों से कहते भी थे कि कर्ज बहुत हो गया है इससे वे परेशान हैं. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोस की एक लड़की उसके घर हमेशा आती-जाती थी. जब दोपहर 12 बजे वह उनके घर गई और ताला बंद देखा तो पीछे से जाकर आवाज लगाई. फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. तब वह वापस चली गई. वह दो-तीन बार उसके घर जाने के लिए दरवाजे के पास आई और ताला लटकते हुए देखकर वापस लौट गई. उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो शाम सात बजे आसपास के लोगों को इसकी खबर दी. जब पड़ोसी और उसके परिजन घर अंदर गए तो सभी गंभीर हालत में पड़े थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था.
यह देखकर सब अचंभित हो गए और लोगों की मदद से उन्हें रात करीब आठ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी नाजुक हालत को देखकर रात में ही सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. सिम्स में ही देर रात पंचराम के बड़े बेटे नीरज यादव की मौत हो गई. अन्य तीन सदस्यों का इलाज बिलासपुर के आरबी हॉस्पिटल में चल रहा था. तीनों की हालत नाजुक बनी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि यादव परिवार के चार सदस्यों के जहर सेवन के कारणों का पता नहीं चला है. बड़े बेटे की मौत पहले ही हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करते थे. और उन्होंने पहले दो बैंकों से 40 लाख रुपये का लोन लिया था. वो हार्ट के पेशेंट भी थे. जबकि उनकी पत्नी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी. नीरज यादव प्राइवेट नौकरी करता था. सूरज यादव ठेकेदारी का काम करता था. हाल ही में उन्होंने अपने बेटों के लिए फेब्रिकेशन का काम भी शुरु किया था. पंचराम ने कर्ज से उबरने के लिए अपना एक घर भी बेच दिया था. एक परिवार के उजड़ जाने से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है. पंचराम यादव पहले कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रहे हैं. 
मृतकों के नाम
1:- पंचराम पिता स्व कपिल यादव उम्र 65 साल
2:- दिनेश नंदनी यादव पति पंचराम यादव 55 साल
3:- सूरज यादव पिता पंचराम यादव 27 साल
4:- नीरज यादव पिता पंचराम यादव 32 साल सभी निवासी वार्ड नंबर 10 बोधा तालाब के पास शारदा चौक थाना सिटी कोतवाली जांजगीर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb