भिलाई में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत

A tragic accident in Bhilai two boys sitting on the railway track playing games on their mobile phones were hit by a train and died a painful death

भिलाई में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत

दुर्ग : दुर्ग जिले में रेल की पटरियों पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब सात बजे भिलाई के रिसाली सेक्टर के निवासी 14 साल के दो लड़के पूरन साहू और वीर सिंह पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसाली इलाके में पार्श्वनाथ मंदिर के पीछे रेलवे की पटरियों पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे. दोनों मोबाइल में गेम खेलने में इतने मशगूल थे कि उन्हें दल्ली राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न बजाने पर भी वे वहां से नहीं हटे. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों मोबाइल पर गेम खेलने के आदी हो चुके थे और एक साथ ही बैठकर गेम खेलते थे. एक ही स्कूल में दोनों साथ में पढ़ते थे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
इस हादसे में सरस्वती कुंज रिसाली निवासी पूरन कुमार साहू उम्र 14 साल और आशीष नगर रिसाली निवासी वीर सिंह उम्र 13 साल की मौत हुई है. दोनों शारदा विद्यालय में कक्षा नवमीं के छात्र थे. शनिवार की शाम को करीब छह बजे वे दोनों एक साथ घर से निकले थे. घटना स्थल उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर है. वे दोनों रात करीब आठ बजे दुर्ग-दल्ली राजहरा ट्रेन की चपेट में आए हैं.
शुरुआती जांच में तो यही पता चला है कि दोनों किशोर रेल पटरी पर बैठकर एक साथ गेम खेल रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. घटना के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच कर रही है. साथ ही दोनों मृतकों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी. मृतक पूरन साहू के पिता सुनील कुमार साहू भी निजी स्कूल में शिक्षक हैं. वहीं वीर सिंह के पिता हरदीप सिंह फाइनेंस संबंधी काम करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb