अमितेश शुक्ल ने पीड़ित महिला से घर जाकर की मुलाकात, बोले- इंसाफ नहीं मिलने पर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा का मामला
Amitesh Shukla met the victim woman at her home said - Congress will protest if justice is not given Chhattisgarh hospital stabbing case
गरियाबंद/फिंगेश्वर :गरियाबंद जिले के छुरा नगर में स्थित छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल में बीते दिनों एक आदिवासी गर्भवती महिला हल्का बुखार का ईलाज कराने गई थी. आरोप है कि डाक्टरों के द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई. रात में दर्द उठा तो वापस हॉस्पिटल गई. महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा मर चुका है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इधर, मामले की खबर मिलने पर प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रीअमितेश शुक्ल शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
महिला ने आपबीती सुनाई. इसके बाद शुक्ल ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल को कॉल किया. उनसे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले की कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत होती है पर कार्रवाई नहीं होती. क्या यही विष्णु का सुशासन है?
अमितेश शुक्ल ने कहा कि यह बड़ी ही दुखत घटना है. छुरा के छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल के डॉक्टरो की लापरवाही के चलते आदिवासी महिला के पेट में पल रहे शिशु की मौत हो जाती है और परिजनों को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. घटना को एक हप्ते से ज्यादा हो गया है. फिर भी शासन प्रशासन मौन है. हॉस्पिटल और दोषियों के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है. जांच समिति बनाकर शासन प्रशासन खानापूर्ति कर दोषियों को बचाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि छुरा के उसी हॉस्पिटल में पहले भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. फिर भी शासन मौन है. भाजपा शासन में क़ानून व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि डॉक्टर के चलते गर्भवती आदिवासी महिला के पेट में पल रहे नवजात शिशु की मौत हो जाती है और परिजनों को इंसाफ के लिए कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन देना पड़ता है. जब महिला चेकअप के लिए गई तब डॉक्टर के साथ शिशु रोग विशेषज्ञ क्यों मौजूद नहीं थी? पेट में पल रहे शिशु के बारे में बिना सोचे समझें इंजेक्शन लगा दिया गया.
आगे अमितेश शुक्ल ने कहा कि क्या यही विष्णु का सुशासन है? अगर जल्द से जल्द हॉस्पिटल और डॉक्टर के ऊपर कार्यवाई कर परिजनों को इंसाफ नहीं दिया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन करेंगें. अब देखना यहां होगा कि पीड़ित महिला को कब तक इंसाफ मिल पाता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



