पेट्रोल पम्प महिला कर्मी को घर छोड़ने के बहाने बुरी नियत से ले गया जंगल, लड़की ने भागकर बचाई आबरु, आरोपी गिरफ्तार

A female petrol pump worker was taken to the forest with bad intentions on the pretext of dropping her home the girl saved her honor by running away the accused arrested

पेट्रोल पम्प महिला कर्मी को घर छोड़ने के बहाने बुरी नियत से ले गया जंगल, लड़की ने भागकर बचाई आबरु, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : प्रार्थिया सरकण्डा थाना आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक पेट्रोल पंप सरकण्डा में काम करती है 31 अगस्त 2024 को शाम 7:30 बजे पेट्रोल पंप से अपने घर जाने निकल रही थी. उसी समय मोटर सायकल में उसके गांव विंध्यासर का महेश साहू और उसका एक दोस्त पेट्रोल पंप में आए. महेश साहू प्रार्थिया को अपनी मोटर सायकल से उसके घर छोड़ देने की बात कही. प्रार्थिया आरोपी महेश साहू की अपनी मोटर सायकल में बैठकर अपने किराए के मकान पुराना बस स्टैण्ड जाने लगी.
नेहरु चौक के पास पहुंचने पर महेश साहू बोला कि पहले अपने दोस्त को उसके गांव दबेना छोड़ देते हैं. कहकर दबेना गांव गए. उसके दोस्त को छोड़ने के बाद सम्बलपूरी की तरफ वापस आ रहे थे. तभी महेश साहू अपने मोटर सायकल को पेण्डारी की जंगल की तरफ ले गया. प्रार्थिया के मना करने पर आरोपी महेश साहु नही माना. सूनसान जगह पर अपनी मोटर सायकल से नीचे उतारकर बुरी नियत से प्रार्थिया को पकड़ने लगा और छेड़छाड़ करने लगा.
प्रार्थिया द्वारा मना करने पर नही माना प्रार्थिया द्वारा महेश साहू को धक्का मार कर दौड़ते भागते संबलपुरी स्टेडियम पहुंच कर अपनी बहन को फोन से घटना की जानकारी दी.
प्रार्थिया अपने भाई के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर जुर्म दर्ज कर कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई. महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को फ़ौरन गिरफ्तार करने निदेर्शित करने पर ASP शहर उमेश कश्यप और CSP उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा फौरन कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को विंध्यासर से आरोपी महेश साहू को घेरा बंदी कर पकड़ा गया. आरोपी विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. मामले की जांच  में एएसआई राजकुमार वस्त्रकार, आर. सुमंत कश्यप, आर. वीरेंद्र कौशिक, आर. अमित पोर्ते का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb