मुख्यालय में घूम रहा लकड़बग्घा, जरुरी हो तभी घर से निकलें, नगर के आसपास तेंदुआ की धमक, लोगों में दहशत का माहौल, एलर्ट जारी

Hyena roaming in the headquarters leave the house only if necessary leopard threat around the city atmosphere of panic among the people alert issued

मुख्यालय में घूम रहा लकड़बग्घा, जरुरी हो तभी घर से निकलें, नगर के आसपास तेंदुआ की धमक, लोगों में दहशत का माहौल, एलर्ट जारी

नगर के आसपास तेंदुआ की धमक, लोगों में दहशत

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर और आसपास के ग्रामों में पिछले एक पखवाड़े से वन्य प्राणी तेंदुआ की धमक देखने को मिल रही है. लगातार तेंदुआ मैनपुर नगर के आसपास शाम होती ही दिखाई दे रहा है. कल रविवार को मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाटा -भाठीगढ मार्ग में तेंदुआ को लोगों ने रात 10 बजे के आसपास देखा था और उसकी जानकारी वन विभाग मैनपुर को दिया गया. 
मैनपुर नगर तालाब किनारे, नदी किनारे पिछले कई दिनों से तेंदुआ की दस्तक की जानकारी नगर वासियों को मिल रही है. वन विभाग मैनपुर द्वारा सोमवार को टीम गठित कर मैनपुर और आसपास ग्रामों में मुनादी करा कर लोगों को रात के समय खेत नदी नाले के तरफ अकेले नहीं जाने की अपील किया जा रहा है. वहीं वन विभाग के कर्मचारी रात में तैनात किए गए हैं. जो लगातार गस्त कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मुख्यालय में घूम रहा लकड़बग्घा, जरुरी हो तभी घर से निकलें

नारायणपुर : जिला नारायणपुर वनमण्डल अंतर्गत जंगल में घूमते हुए लकड़बग्घा जिला मुख्यालय के आसपास पाया गया है. इसलिए आम जनता से अपील की गई है कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक अंधेरे में बिना जरुरत न निकलें. बेहद जरुरी काम होने पर उजाले के इन्तेजाम के साथ 4-5 लोगों के दल में ही बाहर निकलें. अगर अचानक लकड़बग्घा दिख जाए तो सबसे पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लेवें. लकड़बग्घा दिखने पर उसके साथ छेड़छाड़ न करें.
लकड़बग्घा दिखते ही वन अमला को खबर करने के लिए मोबाईल नंबर जारी किये गये हैं. लकड़बग्घा दिखते ही इन्द्र कुमार यादव वनक्षेत्रपाल मोबाइल नम्बर 62645 24267, निखिल ठाकुर उपवनक्षेत्रपाल मोबाइल नम्बर 81038 27692, जितेन्द्र रजक परिक्षेत्र लिपिक मोबाइल नम्बर 94791 05852, श्याम सिंह कुमेटी वनपाल मोबाइल नम्बर 934093 1028, गजेन्द्र साहू वनरक्षक मोबाइल नम्बर 774784 3333, सेवक राम कश्यप वनरक्षक मोबाइल नम्बर 62645 93848 से संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में वन अमला दल का गठन कर शाम से सुबह तक गश्त की जा रही है. साथ ही लकड़बग्घा को कैद करने के एजुकेशन हब में और काष्ठागार नारायणपुर में पिंजरा लगाया गया है. इसके अलावाआम जनता को लकड़बग्घा से बचाव के लिए समझाईश भी दी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb