स्वास्थ्य मंत्री जी बिलासपुर में चाय अवश्य पियें लेकिन क्या स्वास्थ्य व्यवस्था को वेंटिलेटर से बाहर लायेंगे? -शैलेश पाण्डेय
Health Minister must drink tea in Bilaspur but will he bring the health system out of the ventilator Shailesh Pandey
बिलासपुर : पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री जी बिलासपुर आते है और सिर्फ चाय पीकर चले जाते हैं. उनका स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं दिखता है. तभी चाहे मलेरिया, डायरिया, डेंगू और स्वाइन फ़्लू और टीकाकरण से हुई मौतों पर चुप्पी साधे हुए हैं. और अपनी जिम्मदारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ सवालों का जवाब जरुर दें स्वास्थ्य मंत्री जी...
– क्या CIMS पूरी तरह बीमार हो चुका है. क्या आगे ठीक होगा ?
– CIMS में लापरवाही से हुई मौतों पर जांच और कार्यवाही करेंगे ?
– CIMS में उपकरण खराब क्यों है? और मरीजों को रेफर क्यों किया जा रहा है. कब तक उपकरण ठीक होंगे ?
– जिला हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट बंद है. क्यों बार-बार खराब हो रहा है ?
– बिलासपुर में टीकाकरण से हुई मासूम बच्चों की मौत पर बनाई जांच समिति की रिपोर्ट का खुलासा करेंगे? और क्या दोषियों पर कार्यवाही करेंगे ?
– अटैचमेंट के कारण कितने डॉक्टर्स बिलासपुर में है? और क्या उनको वापस अपनी जगह में भेजेंगे ?
– मलेरिया,डायरिया,स्वाइन फ़्लू और डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा सार्वजनिक करेंगे ?
– जनसंपर्क निधि के दुरुपयोग की शिकायत है क्या इसका खुलासा करेंगे ?
– नया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कब तक शुरु होगा ?
– मासूम बच्चों की मौत जो हुई है उस पर क्या सरकार परिजनों को मुआवजा देगी ?
– आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत है क्या इस पर कार्यवाही करेंगे ?
– बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि फण्ड पर्याप्त नहीं है क्या ये बात सही है ?
स्वाथ्य मंत्री जी मैं उम्मीद करता हूँ और जनता की तरफ से अपील भी करता हूं कि आप ज़िम्मेदारीपूर्वक सभी सवालों का सही जवाब देंगे और बिलासपुर जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में वेंटिलेटर में आ गया है. उसको वापस स्वस्थ करेंगे...
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



