आदमखोर भालू के हमले से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम, फिंगेश्वर की तरफ बढ़ रहा दंतैल हाथी, गांव में हाई अलर्ट जारी, वन विभाग रख रहा निगरानी

Youth dies due to man-eating bear attack mourning spread in village tusk elephant moving towards Fingeshwar high alert issued in village forest department keeping vigil

आदमखोर भालू के हमले से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम, फिंगेश्वर की तरफ बढ़ रहा दंतैल हाथी, गांव में हाई अलर्ट जारी, वन विभाग रख रहा निगरानी

आदमखोर भालू के हमले से युवक की मौत

कांकेर : कांकेर जिले में आदमखोर भालू ने आतंक मचा रखा है. वहीं भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक की मौत होने के बाद से गांव में मातम पसर गया.
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं वन विभाग व पुलिस की टीम जांच में जुट गई. मामला चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम टंहाकापार का है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

फिंगेश्वर की तरफ बढ़ रहा दंतैल हाथी, गांव में हाई अलर्ट जारी, वन विभाग रख रहा निगरानी

फिंगेश्वर : दंतैल हाथी ME-3 धमतरी जिले से गरियाबंद के पाण्डुका क्षेत्र फिर लौट आया है. बताया जा रहा है कि ME-3 हाथी अभी घटारानी मुख्य मार्ग से विचरण करते हुए आगे बढ़ रहा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर निगरानी रख रही है. वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है. दंतैल हाथी रात 22:15 को जोगिडिपा के स्कूल के पास खेत खलिहान में विचरण कर रहा था.
अलर्ट मोड पर वन विभाग की टीम
बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी द्वारा कई किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुका है. हालांकि अभी किसी तरह से जनहानि नहीं हुई है. वन विभाग की टीम वन विभाग अलर्ट मोड पर है और लगातार हाथी पर नजर रखे हुए है.
इन ग्रामों पर हाई अलर्ट जारी
वन कर्मियों ने बताया कि दंतैल हाथी अभी छुईहा, बहाना काढ़ी की तरफ बढ़ रहा है. वनकर्मियों ने क्षेत्र के ग्राम जमाही, छुईहा, बहाना काढ़ी, मुरमुरा, चरौदा, जोगीडीपा, बेलर, फुलझर, गनियारी, सिलयारी, बाहरा समेत दर्जनों गांवों को हाईअलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.
वन कर्मियों का कहना है कि अभी गांवों में जगह-जगह गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई है. इसलिए पंडाल में न रहने, पंडाल के लाइट, साउंड बंद रखने कहा जा रहा है.
किसी भी तरफ जा सकता है दंतैल हाथी
वन कर्मियों का कहना है कि हाथी किसी भी तरफ जा सकता है. जिसे देखते हुए आवागमन बाधित किया जा सकता है. इसलिए वन विभाग की टीम गांवों में माइक के जरिए ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सतर्क रहने, एक-दूसरे को सचेत करें और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की बात कही है.
बता दें कि अभी क्षेत्र के बारिश होने से ग्रामीणों क्षेत्रों में खेती किसान का काम जोरो पर है.ऐसे में जंगली हाथी के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है. वहीं खेती किसानी का काम प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. दंतैल हाथी कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा चुका है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb