प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की लंबित मांग हुई पूरी, समिति प्रबंधकों व कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, धान खरीदी की तैयारियों में जुटे कर्मचारी
Pending demands of primary agricultural credit cooperative societies fulfilled strike of committee managers and employees ends employees busy in preparations for paddy procurement
रायपुर : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री साय की पहल पर समिति कर्मचारियों की लंबित वेतन वृद्धि की मांग को पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 24 घंटे के भीतर पूरी करते हुए समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी. इसके साथ ही अन्य 2 मांगों के बारे में शासन स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन कर उचित कार्यवाही की जा रही है.
आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियम में संशोधन किये जाने के आदेश 11 नवम्बर 2024 को जारी कर दिये गए. इसमें समिति के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि स्वीकृत कर दी गई है. जिसमें सभी कर्मचारियों में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त है.
खाद्य विभाग द्वारा इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है कि धान उपार्जन खत्म होने के एक महीने के अंदर धान का उठाव राइस मिलर्स एवं विपणन संघ द्वारा किया जाएगा. अगर इसके बाद भी उपार्जन केन्द्रों में धान बाकी रहता है तो खाद्य विभाग द्वारा सहकारी समितियों को धान की सूखत दिये जाने के बारे प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित किया जाएगा.
कर्मचारियों की अन्य मांग के निराकरण के बारे में खाद्य विभाग, वित्त विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं विपणन संघ को शामिल करते हुए एक अंर्तविभागीय समिति का गठन किया गया है. जो कर्मचारी संघ की मांग पर विचार कर निराकरण के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करेगी.
सभी कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस आ गए हैं और 14 नवम्बर 2024 से शुरु हो रही धान खरीदी की समुचित व्यवस्था में लग गए हैं. कर्मचारियों द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि किसानों को धान उपार्जन के दौरान किसी तरह की कोई कठिनाई नही होगी. धान उपार्जन केन्द्रों में सभी जरुरी तैयारी 13 नवम्बर 2024 तक पूरी कर ली जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



