भिलाई की गर्लफ्रेंड ने बनाया शादी का दबाव, शारीरिक संबंध बनाकर बड़े पत्थर के साथ बांध में फेंकी लाश, बॉयफ्रेंड आनंद गिरफ्तार
Bhilai's girlfriend pressured him to marry her, had physical relations with him and threw the body in the dam along with a big stone, boyfriend Anand arrested.
खैरागढ़ : ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरडुवा जलाशय बांध में मिली एक युवती की अज्ञात लाश के मामले में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली. प्रेम संबंध के बाद शादी से इंकार और लगातार दबाव बनाए जाने से नाराज आरोपी ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को जलाशय में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी हड़वा गांव निवासी आनंद वर्मा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है. मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे थाना ठेलकाडीह पुलिस को खबर मिली कि हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव तैर रहा है. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. शव की हालत और घटनास्थल को देखते हुए मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम का गठन किया गया.
पुलिस द्वारा जलाशय और उसके आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान जलाशय में कुछ दूरी पर एक कैरी बैग बरामद हुआ. जिसमें एक आधार कार्ड, एक जोड़ी चप्पल और अस्पताल से संबंधित दस्तावेज मिले. दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान रूपा साहू उम्र 21 साल निवासी रामनगर मुक्तिधाम सुपेला, भिलाई, जिला दुर्ग के रुप में की गई.
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को खबर देकर मौके पर बुलाया. मृतिका की पहचान होते ही पुलिस ने उसके परिजनों और परिचितों से पूछताछ शुरु की. शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध मालूम होने पर देहाती नालसी कायम कर हत्या का जुर्म दर्ज किया गया. और शव का पंचनामा कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने साफ किया कि मृतिका के सिर पर हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से कई गंभीर चोटें पाई गई हैं.
ज्यादा खुद बहने की वजह से उसकी मौत होना बताया गया. रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि युवती की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका का आरोपी के साथ प्रेम संबंध था. आरोपी युवती पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था. जबकि मृतिका द्वारा इससे इंकार किया जा रहा था. इसी बात को लेकर आरोपी नाराज चल रहा था. घटना वाले दिन दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी ने युवती पर किसी कठोर वस्तु से सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के मकसद से शव को हरडुवा जलाशय में फेंक दिया.
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल कॉल डिटेल, घटनाक्रम के समय आरोपी की गतिविधियों और पूछताछ के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी हड़वा गांव निवासी आनंद वर्मा उम्र 21 साल विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



