मां को परेशान करने वाले चाचा को भतीजे ने दी मौत की सजा, सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Nephew gave death sentence to the uncle who harassed his mother he attacked his head with an iron rod and killed him accused arrested

मां को परेशान करने वाले चाचा को भतीजे ने दी मौत की सजा, सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद/छूरा : गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान उमनि और पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियांबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम अमलीपारा पीपरछेड़ी का है,
16 नवम्बर 2024 को ग्राम पीपरछेड़ी के सरपंच पति बिसहत ध्रुव ने खबर दिया कि ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में अर्जुन कमार की हत्या हो हो गई है. जिसमे आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा के द्वारा अपने चाचा अर्जुन कमार चरित्र शंका होने पर गुस्से में आकर घर में रखे सरिया मोड़ने का एक लोहे राड पाना को निकाल कर उसके सिर के पीछे जानलेवा वार कर कत्ल कर दिया.
इस खबर  पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर थाना छुरा पुलिस द्वारा देहाती मर्ग इंटीमेशन, देहाती नालसी लेकर मामले में आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 साल, निवासी पीपरछेड़ी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छग का कृत्य अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 208/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का जुर्म दर्ज कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया
मामला अजमानतीय होने से आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड के बाद जेल दाखिल किया. उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उनि दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में सउनि खुमान लाल साहू, प्रआर 511 धनुष राम निषाद, आर 367 ओमप्रकाश भारती, आर. 580 रिजवान कुरैशी, आर 441 डिगेश्वर साहू, आर. 558 अखिलेश वैष्णव, आर. 630 अवध पटेल, आर. 250 उदय पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI