शेयर ट्रेडिंग के नाम से लाखों ठगी में मोबाइल अरेंज करने वाला आरोपी बजरंग यादव गिरफ्तार, पूर्व में तीन आरोपियों को किया जा चुका गिरफ्तार

Bajrang Yadav the accused who arranged for fraud of lakhs in the name of share trading arrested three accused have been arrested earlier

शेयर ट्रेडिंग के नाम से लाखों ठगी में मोबाइल अरेंज करने वाला आरोपी बजरंग यादव गिरफ्तार, पूर्व में तीन आरोपियों को किया जा चुका गिरफ्तार

रायपुर : रेंज साइबर रायपुर ने कार्रवाई की है. शेयर ट्रेडिंग के नाम से लाखों की ठगी में मोबाइल अरेंज करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी. इस मामले में रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318,4 (3-5) बीएनएस दर्ज किया गया था. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी सबुत इकठ्ठा' कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बारे में निर्देश दिया गया.
निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जांच कर आरोपी को 21 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा गया. प्रकरण में 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है.
गिरफ्तार आरोपी
बजरंग यादव पिता जलेश्वर यादव उम्र 32 साल पता माधुपुर, मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb