पत्नी का गला काटकर फंदे से लटका पति, सुसाइड में लिखा- PNB कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से ग्राहकों के पैसे निकाले, हमें परेशान किया
Husband hanged himself after slitting wife's throat; wrote in suicide note - PNB employees fraudulently withdrew customers' money, harassed us
नारायणपुर : नारायणपुर जिले में युवक ने पहले पत्नी का धारदार हथियार से गला काटा. फिर खुद फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की. पत्नी की मौत हो गई है. जबकि पति बेसुध है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनके कमरे से एक लेटर भी मिला है. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह मामला नारायणपुर से सटे गढ़ बेंगाल गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ बेंगाल गांव का रहने वाला तिलक राम मंडावी पत्नी सुमित्रा मंडावी के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था. सुमित्रा के नाम पर ID बनी हुई थी. 13 जनवरी को तिलक और सुमित्रा घर में थे. दोपहर में सुमित्रा खून से लथपथ हालत में कमरे से बाहर निकली।परिजनों की नजर उसपर पड़ी. जब वे अंदर कमरे में गए तो तिलक फंदे से लटका हुआ था. छटपटा रहा था. परिजनों ने उसे नीचे उतारा और फिर दोनों को नारायणपुर जिला अस्पताल लेकर गए. जहां दोनों का इलाज किया गया.
जिला अस्पताल के डॉ. हिमांशु सिन्हा ने कहा कि महिला के गले की नस कट गई थी. पति बेसुध था. दोनों का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया.
पति-पत्नी ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे. मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. लेटर में लिखा है कि बैंक कर्मियों ने गलत तरीके से ग्राहकों का पैसा निकाला और हमे फंसाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



