घर खाली का आदेश मिलने पर खुदकुशी की कोशिश, महिला ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर लगाईआग, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती
After receiving an evacuation order, a woman attempted suicide by pouring kerosene on herself and setting herself on fire, causing a stir and was hospitalized.
दुर्ग : दुर्ग जिले में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है
मिली जानकारी के मुताबिक शबाना निशा उर्फ रानी उम्र 37 साल पचरीपारा में किराए के मकान में रहती थी. परिजनों के मुताबिक शबाना चाहती थी कि वह जिस मकान में रह रही है. उसे जमीन मालिक बेच दे. शबाना उस मकान को खरीदना चाहती थी. ताकि वह वहीं रह सके.
हालांकि मालिक इसके लिए राजी नहीं हुआ. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस और कोर्ट स्टाफ घर खाली कराने पहुंचा। इस दौरान उसने सुसाइड की नीयत से खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 95% झुलस गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता को रायपुर के डीकेएस अस्पताल भर्ती किया गया है. जहां की हालत नाजुक बताई जा रही है. शबाना निशा का राजनीतिक जीवन भी रहा है. वह पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



