केंद्रीय कृषि मंत्री को काला झंडा दिखाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार, आरक्षण प्रावधानों में दुर्भावना पूर्वक संशोधन के चलते OBC आरक्षण खत्म -दीपक बैज
Congress workers arrested for showing black flag to Union Agriculture Minister, OBC reservation ended due to malicious amendment in reservation provisions - Deepak Baij
केंद्रीय कृषि मंत्री को काला झंडा दिखाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार
दुर्ग : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से घड़ी चौक पर इकठ्ठा होने का आयोजन किया गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सरकारी दबाव में आकर तानाशाही रवैया अपनाया. कार्यकर्ताओं को सुपेला चौक से गिरफ्तार कर भिलाई नगर कंट्रोल रूम भेजा गया.
इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, वैशाली नगर विधानसभा महासचिव नवीन अग्रवाल, भास्कर दुबे और आकाश दहत को हिरासत में लिया गया. युवा कांग्रेस ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक और जनता की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
आरक्षण प्रावधानों में दुर्भावना पूर्वक संशोधन के चलते OBC आरक्षण खत्म -दीपक बैज
बस्तर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी राजीव भवन में प्रेस वार्ता करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने ओबीसी आरक्षण पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण प्रावधानों किए गए दुर्भावना पूर्वक संशोधन के चलते ज्यादातर जिला और जनपद पंचायतों में ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है.
प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में जहां पहले 25% सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हुआ करती थी. अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है. पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित ये सभी सीटें अब सामान्य घोषित हो चुकी है. साय सरकार के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावना पूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, वह अब सामान्य सीटे घोषित हो गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI