राजधानी में दो पक्षों के बीच खूनी लड़ाई में जमकर चाकूबाजी, दोनों पक्षों के एक-एक युवक गंभीर रुप से घायल, AIIMS में इलाज जारी, हिरासत में कई आरोपी

There was heavy stabbing in a bloody fight between two parties in the capital, one youth from each side is seriously injured, treatment is going on in AIIMS, many accused are in custody

राजधानी में दो पक्षों के बीच खूनी लड़ाई में जमकर चाकूबाजी, दोनों पक्षों के एक-एक युवक गंभीर रुप से घायल, AIIMS में इलाज जारी, हिरासत में कई आरोपी

रायपुर : राजधानी में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर राजधानी में देर रात गैंगवार हुआ है. दो पक्षों के बीच हुई खूनी लड़ाई में जमकर चाकूबाजी भी हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के एक- एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र विप्र भवन के पास समता कालोनी में गांजा और नशीले पदार्थ न बेचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि बात चाकू छुरी, राड, बेस बाल बैट तक आ पहुंची. इसी बीच दोनों पक्षों के युवक ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में दोनों साइड के एक- एक लड़के घायल हो गए.  जिनका इलाज AIIMS अस्पताल में चल रहा है.
इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. 
एक घायल युवक का नाम बजरंग नगर निवासी वैष्णव मरकाम है. वहीं दूसरे युवक का नाम आलोक कामड़े बताया जा रहा है.  आलोक ak गैंगअरुण यादव से जुड़ा बता जा रहा है. आरोपी सोशल मिडिया में ak गैंग नाम से पोस्ट भी करता है. जिनका काम गांजा, नशे की गोली, जूंआं, सट्टा का कारोबार करना है. ak गैंग के अतुल विवेक अन्य सदस्य पहले भी हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं. वहीं घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आधा दर्जन से युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. ak गैंग का सरगना अरुण यादव से भी पूछताछ जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI