शासकीय सेवकों पर आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा में वृद्धि, मिलेगा परिवार पेंशन का लाभ, ओलंपिक में विजयी खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपए

Increase in the maximum limit of income for dependents of government servants will get the benefit of family pension the victorious player in the Olympics will get crores of rupees

शासकीय सेवकों पर आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा में वृद्धि, मिलेगा परिवार पेंशन का लाभ, ओलंपिक में विजयी खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपए

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छग के खिलाड़ी को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्टज़ बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बेहतर खेल अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ़ें इसके लिए भी हम सभी सुविधाएं देंगे. मुख्यमंत्री ने मेंस डबल्स विजेता हरिहरन व रुबन कुमार को बधाई दी. उन्होंने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को भी बधाई दी. मुख्यमंत्री ने विदेश से आए खिलाड़ियों और उनकी टीम के सभी सदस्यों का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

शासकीय सेवकों पर आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा में वृद्धि

रायपुर : वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों पर आश्रितों की अधिकतम आय सीमा में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब शासकीय सेवकों के आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा 3 हजार 50 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 7 हजार 750 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई है. आय सीमा बढ़ाने के साथ जिन आश्रितों की आय 3,050 रुपये से ज्यादा थी. वे सभी परिवार पेंशन का लाभ हासिल कर सकेंगे.
अर्द्ध कुशल श्रमिकों के लिए दैनिक मजदूरी की दर अब 10,900 रुपये प्रति माह तक पहुंच गई है. ऐसे में जिन शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्य 3 हजार 50 रुपये प्रतिमाह से अधिक आय प्राप्त कर रहे थे. उन्हें परिवार पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
इस कदम से शासकीय सेवकों के आश्रितों की स्थिति सुधरेगी और आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. इससे उन परिवारों को राहत मिलेगी. जो शासकीय सेवक के निधन के बाद परिवार पेंशन पर निर्भर रहते हैं. आय सीमा में इस वृद्धि से उन्हें भी अब परिवार पेंशन का लाभ मिलेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

केंद्र सरकार ने सोयाबीन खरीद के लिए दी 15 फीसदी तक नमी की छूट

केंद्र सरकार ने सोयाबीन खरीद में नमी की मात्रा के मापदंड के बदलाव किया है. सरकार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन (2024-25) के दौरान प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत 15 फीसदी तक नमी वाले सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर (एमपीएस) बिनोद गिरी द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि विभाग को 15 फीसदी तक नमी की मात्रा वाले सोयाबीन की खरीद करने में कोई आपत्ति नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ 12 फीसदी तक नमी वाले सोयाबीन के लिए किसानों को भुगतान करेगी. सामान्य नमी सीमा से ज्यादा सोयाबीन की खरीद से जुड़े खर्च और नुकसान राज्य सरकारें खुद वहन करेंगी. यह छूट सिर्फ खरीफ सीजन 2024-25 के लिए दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI