बाइक चालक ने मारी जोरदार टक्कर, साइकिल सवार की गंभीर चोट लगने से मौत, सड़क हादसे में युवक की गई जान, क्षेत्र में शोक की लहर
Bike driver hits hard cyclist dies due to serious injuries youth dies in road accident wave of mourning in the area
बाइक चालक ने मारी जोरदार टक्कर, साइकिल सवार की गंभीर चोट लगने से मौत
गोबरा नवापारा : रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में बाइक चालक ने साइकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में नवापारा निवासी सायकल सवार की मौत हो गई. टक्कर से साइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा वार्ड न. 14 निवासी लबो साव साइकल से बर्तन बेचने का काम करता था. रोज की तरह वह रविवार को भी बर्तन बेचने अभनपुर की तरफ निकला था. दोपहर करीब 12.30 बजे मानिकचौरी के पास पहुंचा था तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी.
हादसा इतना जबरदस्त था कि साइकल और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. साइकल सवार लबो साव गंभीर रुप से घायल हो गया. उसके सर, सीने और पैर में गंभीर चोटें आई है.
लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. लबो साव को नवापारा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अभनपुर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज अभी जारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
सड़क हादसे में युवक की गई जान, क्षेत्र में शोक की लहर
गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्त वानांचल ग्राम भुतबेड़ा निवासी युवक नुतन नेताम दीपावली शुक्रवार की रात डीजे डांस प्रतियोगिता देखने के लिए नयापारा गौरगांव गया था. वहां से 3-4 किलोमीटर दूर ओडिसा के हथगांव में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भुतबेड़ा निवासी नुतन नेताम उम्र 23 साल दीपावली की रात शुक्रवार को डांस प्रतियोंगिता देखने के लिए मोटर सायकल से गौरगांव नयापारा गया था. लेकिन सुबह उसकी शव ओडिसा के हथगांव में मिला.
पहली नजर में मोटर सायकल के हादसे में युवक की मौत होना बताया जा रहा है. इस मामले की जांच ओडिसा पुलिस द्वारा की जा रही है. युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. यहां पर यह सवाल उठ रहा है कि युवक नुतन नेताम जो काफी मिलनसार और क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहने वाला युवक डांस प्रतियोगिता देखने के लिए गौरगांव नयापारा गया था. वहां से युवक ओड़िसा क्यों गया था? यह जांच का विषय है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



