धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ की जा रही वैधानिक कार्यवाही, नशीली दवाई बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Police is continuously taking legal action against illegal traders drug selling accused arrested

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ की जा रही वैधानिक कार्यवाही, नशीली दवाई बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : 8 अगस्त 2024 को मोबाईल के जरिए मुखबिर से खबर मिली कि एक व्यक्ति जो फुल बांह सफेद रंग की छिटदार वाली फुल शर्ट जो अटल बिहारी स्टेडियम के पीछे गेट अटल आवास के पास एक पीले रंग के कैरी बैग में नशीली दवाई रखकर अवैधा तरीके से बिकी कर रहा है.
इस खबर पर फौरन कुरुद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 साल साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरुद थाना कुरूद जिला धमतरी को पकडकर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO-PROXYVON PLUS 04 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 16-16 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 96 नग कैप्सुल और NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASCORE-VON PLUS कुल 18 पत्ता 17 पत्ता में 8-8 नग और 1 पत्ता में 6 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 142 नग कैप्सुल कुल जुमला कैप्सूल कुल 238 नग कैप्सूल (कुल वजन 91.63 ग्राम) कीमत 2265.35/- रुपये और आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 2800/- रुपये मिलने पर गवाहों के सामने जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है.
आरोपी सुनील सिंह राजपुत के खिलाफ थाना कुरुद में अप.क्र.- 350/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपी का नाम
सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 साल साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरुद थाना कुरुद जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरुद निरीक्षक अरुण साहू, उपनिरी. चंद्रकांत साहू, थाना कुरुद से सउनि. कमीलचंद सोरी,पुष्पानंद ध्रुव, प्रआर. राजेश चंद्राकर,आर. रविकांत परिहार, संतोष ध्रुव, पूनम सेन, राजेश बंजारे और चौकी बिरेझर से प्र.आर. सोहन ध्रुव, जितेंद्र चंद्राकर, तोषण साहू, सायबर सेल से प्र.आर. देवेंद्र राजपूत, आर.गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb