रायपुर के आउटर इलाकों में पता पूछने के बहाने लूट, पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपी समेत ओम चंद्राकर को किया गिरफ्तार
Loot on the pretext of asking address in outer areas of Raipur police arrested Om Chandrakar along with three minor accused
रायपुर : राजधानी के आउटर इलाकों में लूटपाट करने वाले आरोपी नाबालिग निकले. एक दोस्त के साथ मिलकर 3 नाबालिग पिछले कुछ समय से लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जब पुलिस ने आरोपियों को पहली लूट के बाद नहीं पकड़ा तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया. उन्होंने महीने भर बाद एक ही रात में 3 अलग-अलग जगह लूट की.
आरोपियों ने पहली लूट 7 जून को राखी थाना क्षेत्र के मुक्तांगन में एक ट्रक ड्राइवर से की थी. ट्रक ड्राइवर महेश प्रजापति ट्रक में बैठकर खाना खा रहा था. इस दौरान दो आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर पर्स में रखे करीब 10 हजार रुपए लूट लिए थे. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. महीने भर तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे.
कॉन्फिडेंस बढ़ा तो एक रात में 3 लोगों को लूटा
जब आरोपी एक महीने तक नहीं पकड़ाए तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया. उन्होंने एक रात में ही तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया. 6 अगस्त को उन्होंने आरंग थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और 2 हजार कैश लूटकर भाग गए. इसके बाद करीब साढ़े 9 बजे वे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आ गए.
बाइक को धकेल-कर ले जा रहे युवक को लूटा
आरोपियों ने यहां पर वरुण देव पटेल रोक लिया. वरुण अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने की वजह से उसे धकेलते हुए अपने गांव जा रहा था. तभी वहां पर बाइक में सवार चारों लुटेरे आ गए. उन्होंने वरुण को पेचकस दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल और कैश लूट लिया. इसी तरह डागा प्रसाद जांगड़े का भी मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
बाइक नंबर से फंसे
एक ही रात में हुई तीन लूट के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली गई. इस बीच पुलिस को लुटेरों की बाइक का नंबर और एक नाबालिग की पहचान हुई. पुलिस ने नाबालिग को पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो नाबालिग के साथ एक दोस्त ओम चंद्राकर उम्र 20 साल' का नाम बताया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



