रायपुर में खाकी हुई शर्मसार, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी ने पी शराब, फिर सड़क पर लेट गया पुलिस के निजात अभियान की पोल खोलता नशे में धुत सिपाही

In Raipur Khaki was embarrassed policeman drank alcohol while on duty then lay down on the road Drunken soldier exposes the polices rescue operation

रायपुर में खाकी हुई शर्मसार, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी ने पी शराब, फिर सड़क पर लेट गया पुलिस के निजात अभियान की पोल खोलता नशे में धुत सिपाही

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुद आरक्षक आराम से बैठकर जाम छलका रहा है. पुलिस जवान का नशे में चूर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जवान बेफिक्र होकर बैठाया हुआ है और शराब पी रहा है. इसके बाद वह सड़क पर ही सो गया. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. 
पुलिस जवान नशे में इतना चूर हो गया था कि गंदगी में सो रहा था. जिसे आसपास मौजूद लोगों ने उसका हाथ-पैर पकड़कर सड़क के किनारे किया. इसके बाद लोग उसे नींद से जगाने की कोशिश किए. लेकिन वह मदहोश पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के चेहरे में पानी डालकर उसे उठाने की कोशिश की. इस घटना को मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी. वहीं डयूटी के दौरान पुलिस की कए करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है.
वीडियो आमानाका के नीचे स्थित ब्रिज का बताया जा रहा है. इस मामले में रायपुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान के बटालियन का पता किया जा रहा है. इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन के कमांडर सौंपी जाएगी. जवान की पहचान नहीं ही पाई है. पुलिस अधिकारी अभी मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb