दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने नेशनल हाईवे में बीच सड़क पर लगाया जाम, आवाजाही बन्द, अकेले होने की वजह से आक्रामक होने का खतरा

The tusk elephant separated from the group blocked the middle of the road on the National Highway traffic stopped due to being alone there is a danger of becoming aggressive

दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने नेशनल हाईवे में बीच सड़क पर लगाया जाम, आवाजाही बन्द, अकेले होने की वजह से आक्रामक होने का खतरा

गरियाबंद : गरियाबंद के वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है. यहां हाथियों का दल घूम रहा है. जिसमे से एक हाथी भटक कर शहर की तरफ आ चुका है. जो पिछले दो दिनों से जिले मुख्यालय के आसपास के गांव के खेतों और पहाड़ के बीच देखा गया. इस बीच रविवार दोपहर करीब 4 बजे से 4:30 तक नेशनल हाइवे 130c पर एक दंतेल हाथी मोहेरा पुल और बारुका के करीब सड़क के बीचों-बीच आ गया. बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से रास्ते के दोनों तरफ आना-जाना रुक गया.
मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 मिनट तक हाथी बीच सड़क पर ही था. वहीं सड़क के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो 3 हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से कस, सुहागपुर, बेहराबुढ़ा, कोदोबतर के गांव से लगे इलाके में घूम रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी किसानों के फसलों और मकान को भी नुकसान पहुंचा सकता है. हाथियों के आने के बाद ग्रामीण खेत में धान काटने जाने से डर रहे हैं. समय रहते खेत से मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है. वही वन विभाग और हाथी मित्र की टीम लगतार हाथियो पर नज़र बनाए रखे हुए हैं. वही वन अमले के ने आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में में मुनादी कराया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb