आंख में मिर्ची पाउडर डालकर मुंशी से पांच लाख रुपए की लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को डेढ़ साल बाद किया गिरफ्तार, रायपुर और धमतरी के निकले लूटेरे

Loot of Rs 5 lakh from Munshi by putting chilli powder in his eyes police arrested two accused after one and a half year robbers turned out to be from Raipur and Dhamtari

आंख में मिर्ची पाउडर डालकर मुंशी से पांच लाख रुपए की लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को डेढ़ साल बाद किया गिरफ्तार, रायपुर और धमतरी के निकले लूटेरे

धमतरी : धमतरी जिले के अमेठी लूटपाट मामले में खुलासा हो गया है. आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर लाखों रुपये की लूट करने वाले धमतरी के दो आरोपितों को जिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित लंबे समय से घटना को अंजाम देने के बाद गायब हो गए थे. घटना के डेढ़ साल बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बालक राम साहू पिता स्व सुखराम साहू उम्र 58 साल निवासी कलारतराई जो एक राईसमिल तरसींवा में मुंशी का काम करता है. 25 जनवरी 20:23 को धान दलाली की रकम पांच लाख 13 हजार रुपये को काले रंग के बैग में अपने जुपिटर स्कूटी नम्बर.CG05 AH 9297 की डिग्गी के अन्दर रखकर अकेले अपने ग्राम कलारतराई जा रहा था. तभी ग्राम अमेठी मैदान के पास रात करीब 10:45 बजे दो लड़के मोटर सायकल से उसके पास आकर चलती मोटर सायकल से उसके आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर एक लड़के ने प्रार्थी के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया और दूसरे लड़के ने स्कूटी की चाबी छिनकर स्कूटी के डिग्गी अन्दर रखे काला बैग से पांच लाख 13 हजार रुपये को निकालकर अपने मोटर सायकल से धमतरी की तरफ भाग गए. जिसकी रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अप.क्र.44/23 धारा 394,201,34 भादवि. के तहत जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया था.
इस मामले की जांच के दौरान तकनीकी सबुत और मुखबिर के जरिए आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही थी. तभी मुखबिर से आरोपियों के बारे में खबर मिलने पर आरोपियों अंकित पंसारी और मंयक सोनी को फौरन हिरासत में लेकर प्रार्थी से पहचान कराया गया.
प्रार्थी के द्वारा आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट धमतरी के सामने पहचान किया गया. आरोपियों द्वारा प्रार्थी से घटना स्थल अमेठी के पास प्रार्थी के स्कूटी के डिक्की से पांच लाख 13 हजार रुपये लूट करना, जिसमें 2,50,000/- रुपये मंयक सोनी और 2,63,000/- रुपये अंकित पंसारी को रखना और पैसा खर्च हो जाना बताया गया.
आरोपी अंकित पंसारी के द्वारा लूट में उपयोग किए गए मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस नम्बर CG05 AM 1358 को बरामद कराए जाने पर जप्त किया गया है. आरोपी अंकित पंसारी के द्वारा प्रार्थी के सिर पर डंडे से मारकर चोट पहुंचाया गया और आरोपी द्वारा जानबूझ कर सबुत छुपाया गया. आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबुत पाये जाने से आरोपी अंकित पंसारी और मंयक सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, सउनि उत्तम निषाद, प्रआर दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत, मोहम्मद साजिद खान, जितेन्द्र नेताम, खेमू हिरवानी सायबर से आरक्षक विकास दिवेदी, दीपक साहू, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा.
आरोपियों के नाम
(01) अंकित पंसारी पिता कन्हैया पंसारी उम्र 26 साल निवासी बनियापारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)
(02) मंयक सोनी पिता संजय सोनी उम्र 26 साल निवासी डंगनिया बम्बलेश्वरी मंदिर के पीछे रायपुर थाना डीडीनगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb