राखी से पहले टूटी भाई-बहन के बंधन की डोर, पड़ोसी होटल कर्मी देवा विश्वकर्मा ने छत से दिया धक्का, बहन के घर भाई की गई जान

Before Rakhi the bond between brother and sister broke neighbour hotel worker Deva Vishwakarma pushed him from the roof brother died at his sisters house

राखी से पहले टूटी भाई-बहन के बंधन की डोर, पड़ोसी होटल कर्मी देवा विश्वकर्मा ने छत से दिया धक्का, बहन के घर भाई की गई जान

रायपुर : उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव में 40 साल के एक मजदूर की एक होटल कर्मी ने मारपीट के बाद छत से धकेलकर हत्या कर दी. मृतक संतोष सोनी बीरगांव में ही परिवार के साथ रहता था. उसके तीन बच्चे दिन में बहन पूनम सोनी पति राजू सोनी उम्र 42 साल के किराए के मकान में थे. यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है.
संतोष शनिवार रात को साढ़े 8 बजे उनसे मिलने पहुंचा. मकान की छत पर उसने पड़ोसी होटल कर्मी देवा विश्वकर्मा उम्र 32 साल को देखा और वहां आने पर आपत्ति की.
इससे नाराज होकर देवा ने उसे लकड़ी के बत्ते से पीटा और छत से नीचे धक्का दे दिया. गिरने से सिर पर चोट लगने से संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता से मारपीट और उसे छत से धक्का देने की घटना होते मृतक की दस साल की बेटी ने देखा है. पुलिस उसे मुख्य गवाह मान रही है. शनिवार रात की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में रविवार सुबह संतोष की मौत हुई. रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुए हत्याकांड से बीरगांव में किराये पर लेकर रह रही है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी देवा विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb