बहनोई की हत्या कर बहन के साथ लाश लेकर पहुंचा ससुराल, घरवालों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, आरोपी भाई-बहन गिरफ्तार
After killing brother-in-law sister and her sister reached in-laws house with the dead body family members refused to perform last rites accused brother and sister arrested
सूरजपुर/ओडग़ी : 18 जुलाई 2024 को ग्राम कुप्पा निवासी रामसेवक सिंह ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई 2024 को बहनोई रामशरण सिंह निवासी जजावल से ससुराल कुप्पा आया था और खाने-पीने के लिए घर से बाहर चला गया था. दूसरे दिन उठाये तो नहीं उठा. ठुडी जबड़ा के पास चोट का निशान दिखाई दे रहा था. जो गिरने या कठोर चीज से मारने से उसकी मौत हुई है.
खबर पर मर्ग कायम किया और शव का पीएम कराया गया. पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मौत हत्यात्मक प्रकृति का लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 61/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
इस मामले की खबर पर डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस मामले की जांच के दौरान संदेही रामसेवक से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक जजावल से अपने ससुराल कुप्पा आया था. जहां खाने-पीने के बाद गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर भी नहीं माना जिस कारण गुस्से में आकर हथौड़ा से मारकर हत्या कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद फुलेश्वरी के साथ मिलकर लाश को जलाने की नियत से जजावल लेकर गए. जहां मृतक के घर वाले पीएम कराने के बाद शव को जलाने की बात कही.
आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथोड़ा जप्त कर आरोपी रामसेवक पिता शिवमंगल सिंह उम्र 66 साल ग्राम कुप्पा नवापारा, थाना ओड़गी और फुलेश्वरी पति स्व रामशरण सिंह उम्र 52 साल ग्राम जजावल बाजारपारा, थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, रामाधीन श्यामले, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, हृदय लाल, बिजेश राजवाड़े, पन्नेलाल राजवाड़े और महिला आरक्षक सुकन्या सिंह सक्रिय रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



