जशपुर में युवक की गर्दन काटकर हत्या, जंगल में मिली सिर धड़ से अलग लाश, सड़क से घसीटकर ले गए, फिर किए टुकड़े-टुकड़े, इलाके में दहशत का माहौल
In Jashpur a young man was murdered by slitting his neck decapitated body found in the forest dragged from the road then cut into pieces an atmosphere of panic in the area
जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्री नदी पुल के नीचे एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बुधवार की रात की यह घटना गुरुवार सुबह तब सामने आई जब स्थानीय लोग पुल के पास गए और लाश की हालत देख कर दंग रह गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुबह सुबह पूल के तरफ गए स्थानीय लोगो की नजर जैसे ही पड़ी लोगो के होश उड़ गए. क्योंकि शव का सिर और धड़ अलग-अलग 50 मीटर की दूरी पर फेंका हुआ दिखाई दिया.
स्थानीय लोगो के द्वारा शव को शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है.। मृतक की उम्र का अनुमान करीब 40 साल लगाया जा रहा है.
कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि शव मिलने की खबर मिली है. खबर के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



