नशे में लुंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, वीडियो वायरल होने के बाद लिया एक्शन, जशपुर का शराबी टीचर सस्पेंड

Pradhan Pathak reached school drunk in lungi-vest action taken after video went viral drunk teacher of Jashpur suspended

नशे में लुंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, वीडियो वायरल होने के बाद लिया एक्शन, जशपुर का शराबी टीचर सस्पेंड

जशपुर : प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराबी शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने के मामले सामने आते रहते हैं और उन पर कार्रवाई भी होती है. इसके बावजूद शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला में हुआ. जहां प्रधान पाठक शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा और हंगामा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं मामले में प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला जिले के फरसाबहार विकासखंड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खवसकानी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा. इस अशोभनीय व्यवहार के चलते विद्यालय में पदस्थ अन्य शिक्षकों ने उसे डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया.
वहीं मामले की बीईओ जांच की गई और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फरसाबहार नियत किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पहले खवसाकानी सरकार स्कूल में बच्चों की तादाद ज्यादा थी. लेकिन शराबी प्रधान पाठक की वजह से पालकों ने बच्चों को निकाल कर दूसरी स्कूल में दाखिला करा दिया. पदस्थ उक्त सरकारी स्कूल में वर्तमान में महज पांच बच्चे हैं. उसमें भी एक या दो बच्चे स्कूल आते है. जबकि इस स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb