प्राचार्य की खिलाफ लगा अभद्र व्यवहार का आरोप, छात्रा ने कराई थाने में शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
Principal accused of indecent behaviour student lodged FIR in police station police is investigating the case
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में स्थित रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए रामानुजगंज थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल की छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 अगस्त को दोपहर करीब 3:30 बजे वह एक आवेदन लेकर अपनी सहेली के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ रामभजन सोनवानी के कक्ष में गई थी. इस दौरान प्राचार्य ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गंदे इशारे किए. जिससे वह बुरी तरह से डर गई. घटना के बाद छात्रा ने थाने में जाकर प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन ने बताया कि बीएनएस की धारा 75(3) और 79 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. और मामले की जांच जारी है. मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



