मामूली विवाद के बाद कलयुगी बेटे ने भाई के घर आई मां को टांगी से मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी कमल राम गिरफ्तार

After a minor dispute, the son killed his mother who had come to his brother's house by hitting her with a sickle, accused Kamal Ram arrested

मामूली विवाद के बाद कलयुगी बेटे ने भाई के घर आई मां को टांगी से मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी कमल राम गिरफ्तार

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर के थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम फरदबहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी ही मां की टांगी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को ग्राम फरदबहार निवासी सुबरन राम उम्र 70 साल ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन दशमती बाई और उसका भांजा कमल राम उम्र 25 साल निवासी गारीघाट, थाना फरसाबहार, उनके घर मेहमान के तौर पर आए थे. दोपहर के समय सभी ने भोजन किया और आराम कर रहे थे. दशमती बाई परछी में लेटी थीं और सुबरन राम अपने कमरे में लेटा था.
करीब दोपहर 2:30 बजे उसे आंगन से विवाद की आवाजें सुनाई दीं. सुबरन जब बाहर आया तो उसने देखा कि उसका भांजा कमल राम अपनी मां दशमती बाई पर टांगी से लगातार वार कर रहा था. चिल्लाने पर आरोपी टांगी छोड़कर मौके से भाग गया. गंभीर चोट लगने से दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो गई.
इस वारदात की खबर मिलते ही थाना तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कमल राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मां से विवाद के दौरान वह इतना गुस्से में आ गया कि घर में रखी लोहे की टांगी से गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसकी मां की मौत हो गई.
पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल टांगी को जब्त कर लिया है. आरोपी कमल राम उम्र 25 साल निवासी गारीघाट, थाना फरसाबहार के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB