शासकीय उचित मूल्य दुकान में पद का दुरुपयोग कर लाखों का गबन, राशन घोटाले के आरोपी पंचायत सचिव अशोक चौहान की गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड

Panchayat Secretary Ashok Chauhan accused of ration scam and embezzled by misusing his position in a government fair price shop suspended after his arrest

शासकीय उचित मूल्य दुकान में पद का दुरुपयोग कर लाखों का गबन, राशन घोटाले के आरोपी पंचायत सचिव अशोक चौहान की गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड

रायगढ़ : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ जितेन्द्र यादव ने जनपद पंचायत घरघोड़ा, ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के पंचायत सचिव अशोक चौहान को भारतीय दण्ड विधान संहिता के तहत थाना प्रभारी थाना घरघोड़ा में आरोप दर्ज होने की वजह से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराये जाने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत घरघोड़ा निर्धारित किया गया है.
बता दें कि शिकायतकर्ता संतोष कुमार राठिया निवासी बैहामुडा की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक प्राची सिन्हा द्वारा 2 अगस्त को उचित मूल्य दुकान का जांच किया गया. जांच के दौरान श्रीमती सिन्हा ने पाया कि दुकान से 94.28 क्विंटल चावल, 15.04 क्विंटल चना, 9.25 क्विंटल शक्कर, और 22.14 क्विंटल नमक जिसका बाजार मूल्य करीब 5,20,003.57 रुपए है. का वितरण लाभार्थियों को नहीं किया गया और उसे गबन कर लिया गया. इसके अलावा, राशन कार्ड धारक स्व साधमोती के राशन कार्ड का उपयोग उनकी मौत के 6 महीने बाद तक किया गया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(5) बी.एन.एस. 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 258/2024 में मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपियों अशोक चौहान उम्र 52 साल और गजानंद पटेल उम्र 43 साल को 5 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb