पोते ने कर दी मोदी की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी सोनसाय राम को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Grandson brutally murdered Modi, causing commotion, police arrested the accused Sonsay Ram and sent him behind bars

पोते ने कर दी मोदी की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी सोनसाय राम को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में सोनसाय राम उम्र 22 साल ने अपनी 75 साल की दादी मोदी बाई की हत्या कर दी. घटना दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम चोंगरीबहार में 7 मई की शाम हुई. पारिवारिक विवाद में आरोपी ने अपनी दादी को घर के चौखट पर धक्का दिया. इससे वह गिरकर लकड़ी के पीढ़े से टकराई. गंभीर चोट के बाद इलाज न मिलने से अगली सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई. यह पूरा मामला चौकी दोकड़ा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के बेटे भगत राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी के पिता भगत राम उम्र 45 साल ने बताया कि ग्राम चोंगरीबहार, तितरमारा बैगाटोली में 7 मई की शाम आरोपी सोनसाय राम ने अपनी दादी मोदी बाई को पहले घर के चौखट पर धक्का दिया. जिससे वह गिरकर सिर के बल लकड़ी के पीढ़ा से टकराई और गंभीर रूप से घायल हो गईं. इलाज न कराए जाने के कारण अगले दिन 8 मई की सुबह 8 बजे बुजुर्ग दादी की मौत हो गई.
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर किसी वस्तु से वार की पुष्टि हुई. जांच में पता चला कि आरोपी ने छह महीने पहले एक युवती को बिना विवाह के घर में पत्नी के रुप में रखा था. इसी बात को लेकर दादी से अक्सर विवाद होता था. 7 मई को भी इसी बात पर झगड़ा हुआ.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल लकड़ी का पीढ़ा बरामद कर लिया है. आरोपी को बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB