शासकीय उचित मूल्य दुकान में पद का दुरुपयोग कर किया लाखों का गबन, सचिव और विक्रेता गिरफ्तार, महिला अधिकारी ने की थी शिकायत

Misuse of position in government fair price shop embezzled lakhs of rupees secretary and salesman arrested female officer had complained

शासकीय उचित मूल्य दुकान में पद का दुरुपयोग कर किया लाखों का गबन, सचिव और विक्रेता गिरफ्तार, महिला अधिकारी ने की थी शिकायत

रायगढ़ : 4 सितंबर को थाना घरघोड़ा में खाद्य निरीक्षक प्राची सिन्हा उम्र 35 साल ने एक आवेदन पेश कर ग्राम पंचायत बैहामुड़ा की शासकीय उचित मूल्य दुकान में गबन का मामला दर्ज कराया. दुकान जिसका संचालन सचिव अशोक चौहान और विक्रेता गजानंद पटेल द्वारा किया जाता है. शासकीय उचित मूल्य दुकान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई.
शिकायतकर्ता संतोष कुमार राठिया निवासी बैहामुडा की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक प्राची सिन्हा द्वारा 2 अगस्त को उचित मूल्य दुकान का जांच किया गया. जांच के दौरान श्रीमती सिन्हा ने पाया कि दुकान से 94.28 क्विंटल चावल, 15.04 क्विंटल चना, 9.25 क्विंटल शक्कर, और 22.14 क्विंटल नमक जिसका बाजार मूल्य करीब 5,20,003.57 रुपए है. का वितरण लाभार्थियों को नहीं किया गया और उसे गबन कर लिया गया. इसके अलावा, राशन कार्ड धारक स्व साधमोती के राशन कार्ड का उपयोग उनकी मौत के 6 महीने बाद तक किया गया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(5) बी.एन.एस. 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 258/2024 में मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपियों अशोक चौहान उम्र 52 साल और गजानंद पटेल उम्र 43 साल को 5 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया. दोनों आरोपियों ने जुर्म कबुल कर लिया है. और उनके खिलाफ पुख्ता सबुत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb