खेत में दवा छिड़क रहा था किसान, शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से मौत की आशंका, करंट लगने से 4 लोगों की गई जान
Farmer was spraying medicine in the field lost his life due to electric shock fear of death due to electric wire laid for hunting police engaged in investigation
खेत में काम करने गए बुजुर्ग की करंट लगने से मौत
राजिम : राजिम के ग्राम पंचायत कौन्दकेरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां खेत में काम करने गए बुजुर्ग की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलीराम साहू उम्र 60 साल सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच अपने खेत गया हुआ था और खेत देखने के बाद वापस आते समय स्टे तार में करंट प्रवाहित होने से हादसा होना बताया जा रहा है.
इसकी खबर राजिम थाना में दी गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीँ मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरूसकेरा से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां खेतों के चारों ओर खुले तार का बिछाए रखा था जिसकी चपेट में आने से एक 25 साल के युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने खेत में लगे मोटर पंप को बंद करने के लिए जा रहा था. वही पास ही किसी ने खेत के मेड़ में करंट का खुला तार बिछाया गया था. जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है मृतक ग्राम कुरुसकेरा निवासी है.
शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार के करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़/धौंराभांठा : रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आई है. दोस्तों के साथ रात में घर से निकले एक नवयुवक की लाश मिली है. घटना बीती रात जोबरो खार जंगल की बताई जा रही है. जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है. घटना की खबर पर तमनार पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक खुरुषलेंगा पंचायत के आश्रित ग्राम लमडाँड़ निवासी सरोज बंजारा उम्र 23 साल अपने दोस्तों के साथ रात में शराब सेवन के बाद घर से निकला था. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शायद जंगली सूअर के शिकार के लिए करंट प्रवाहित फेसिंग वायर बिछाया गया था. रात में अंधेरा होने की वजह से मृतक और उसका दोस्त वायर को देख नहीं पाए. और करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए.
बताया जा रहा है कि मृतक के पैर में करंट लगने के निशान पाए गए हैं. जिससे सरोज ने मौके पर दम तोड़ दिया,.तो वही उसके साथ गए उसका दोस्त चोटिल हो गया. पुलिस ने वायर और कुछ सबुत मौके से जप्त किया है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लड़के रात में जंगल की और क्या करने गए थे? आखिर करंट में चिपकने से मौत हुई है तो करंट प्रवाहित तार शिकार के लिए किसने बिछाया था? कुछ लोग कह रहे हैं कि मृतक की हत्या की गई है.
वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के रात में पालीघाट- हमीरपुर मार्ग पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने गए होंगे. तभी फेंसिंग वायर की चपेट में आए हैं. लेकिन यह भी एक सवाल है कि शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार को मैन फेसिंग तार से किसने निकाला? फिलहाल तमनार पुलिस द्वारा मामले के हर एंगल से जांच की जा रही है.
कुछ साल पहले भी तमनार क्षेत्र के पड़ीगांव में एक ऐसे ही घटना हुई थी. जंगली सूअर के शिकार के लिए पड़ीगांव के जंगल में करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था. जिसकी चपेट में आने से पड़िग़ांव के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. हालांकि क्षेत्र में सक्रिय शिकारीयों को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद कुछ दिनों तक शिकार करने की घटना थम गई थी. लेकिन अब फिर शिकारी सक्रिय हो गए हैं. और घटना में किसी की जान चली गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
खेत में दवा छिड़क रहा था किसान, करंट लगने से गई जान
बेमेतरा/ढोकला : खेत में दवा छिड़काव करने गए युवक की करंट की चपेट आने से मौत हो गई. मृतक जगदीश यादव के प्रकरण में पुलिस ने मर्ग कायम किया.
मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा थाना क्षेत्र ग्राम ढोकला में अपने अन्य साथियों के साथ खेत में दवा डालने गया युवक खेत में टूटकर गिरे सर्विस तार की करंट के चपेट में आ गया. युवक की हालत को देखकर पास में काम कर रहे दो अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे. वे समझ गए कि युवक को करंट लगा है. इसके बाद जब स्पेयर को छूकर देखा गया तो उसमें करंट था. मजदूर राकेश व कमलेश ने परिजनों को खबर दी.
पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया. जहां पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



