बीजेपी के प्रथम नगर अध्यक्ष बनने के शपथ ग्रहण का जिसने किया बहिष्कार, भाजपा ने उसे बनाया अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
The person who boycotted the oath taking ceremony of the first city president of BJP, BJP made him its candidate for the post of president
बैकुण्ठपुर : भाजपा ने कोरिया जिले के प्रथम नगर पंचायत पटना चुनाव के लिए अध्यक्ष व 15 पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी. जिसमें एक बार फिर पूर्व सरपंच को ही भाजपा ने पटना नगर पंचायत का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया. जो पहले से ही तय था फिर भी लेट लतीफी के साथ नाम की घोषण हो गई. यह वही प्रत्याशी हैं जिन्होंने बीजेपी के प्रथम नगर अध्यक्ष बनने के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया था.
भाजपा ने इस पर ही दोबारा दाव खेला है. और उन्हें उम्मीद है कि यह प्रत्याशी ही भाजपा को जिताकर पटना की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष बनेगी. इसके लिए भाजपा ने खूब जोर आजमाइश की. खूब सर्वे कराया. अब देखना यह है कि रिजल्ट क्या लाता है?
वही उनके प्रत्याशी बनने को लेकर विरोध अंदर खाने में था जो शायद चुनाव के रिजल्ट को तय करेगा. वही जो अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था उसे पार्षद प्रत्याशी एक नंबर वार्ड से घोषित कर दिया गया है. ताकि सोनी समाज के वोट को प्रभावित होने से बचाया जा सके. ऐसे में अब यह देखना है कि सोनी समाज अपना वोट पूरा भाजपा को देता है अध्यक्ष पद के लिए या फिर सोनी समाज से भाजपा के लिए प्रकाशित तय न होना उसे वोट पर कांग्रेस सेंध लगाएगी या फिर कोई अन्य उसे पर सेंध लगाएगा?
आखिरकार पूर्व सरपंच गायत्री सिंह पर ही भाजपा ने प्रत्याशी तय कर मोहर लगा दी. अब देखना यह है कि सरपंच के साथ अब वह अध्यक्ष पद पर जीतकर अपने जीत के कड़ी को लगातार बरकरार रखती हैं या फिर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा. विरोध को कितना अपने विपरीत कर सकते हैं यह भी देखना होगा.
वैसे अभी से ही उनके घर के सामने लोगों का जमावड़ा लगा शुरु हो गया है. जो उनके समर्थक है वह उनके घर पर बैठ रहे हैं और उन्हें जिताने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. वही रुपरेखा भी तैयार हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि उनके समर्थक उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है कि वह जीत जाएंगे. अब यह तो उनका पुराना कार्यकाल ही तय करेगा कि उनकी जीत सुनिश्चित होती है या विरोध होने से हार का मुंह दिखाती है..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



