छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में लापरवाही के चलते गई नवजात शिशु की जान, कमार जनजाति परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

A newborn died due to negligence in Chhatisgarh Hospital Chhura Kamar tribe family made serious allegations against the hospital management

छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में लापरवाही के चलते गई नवजात शिशु की जान, कमार जनजाति परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

गरियाबंद/छुरा : जिला गरियाबंद के ब्लॉक मुख्यालय छुरा मे एक बार फिर सनसनी खेज खबर निकल कर आ रही है. छुरा ब्लॉक जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नाम से जाने जाते है. छुरा में स्थित निजी  हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ श्री संकल्प हॉस्पिटल लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाज कराने गर्भवती महिला  मरीज निराबाई कमार पति राम सिंग कमार  ग्राम पथर्री (फिंगेश्वर )निवासी  जो वर्तमान मे छुरा निवास करते हैं. छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा इलाज के लिए पहुचे. 
वहा गर्भवती महिला इलाज कर इंजेक्शन और बॉटल लगाया गया और बच्चा और जच्चा स्वस्थ्य एवं नार्मल बताया गया. फिर पीड़िता वापस अपने घर चली गई. उसी रात अचानक करीब रात 12 बजे गर्भवती महिला के पेट मे दर्द होने लगा. आनन फानन में रात में ही छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मोटर साईकिल से लाया गया. जहां  जांच के बाद बताया कि पेट मे ही बच्चे की मौत हो गई है. फिर कुछ घंटे बाद नार्मल डिलवरी हुई. जिसमे नवजात बच्ची को मृत पाया गया.
परिवार वालो नें हॉस्पिटल प्रबंधक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. गर्भवती महिला को आगे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. वही नवजात शिशु को   थाना छुरा  के द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उसके बाद परिजनों को सौपा गया.
पीड़िता के भाई उगेश कमार नें मिडिया के सामने अपनी दुखड़ा सुनाई और शासन प्रशासन से इंसाफ़ की गुहार लगाई है.
घटना क़ी रात  मे इलाज के दौरान कौन कौन से डॉक्टर उपस्थित थे?
 क्या छत्तीसगढ़ अस्पताल छुरा मे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ  उपस्थित थे?
हॉस्पिटल प्रबंधक की जवाबदारी थी कि जब आपके हॉस्पिटल मे सोनोग्राफी सुविधा है. किये भी. लेकिन सोनोग्राफी रिपोर्ट देने से इंकार क्यों किया गया?
अगर मामला इतना सीरियस था तो रिस्क क्यों लिया गया? इलाज के लिए किसी अच्छे हॉस्पिटल रीफर क्यों नही किया गया?
रात के समय आइसीयु क़ी जवाबदारी किस डॉक्टर की थी?
अस्पताल संचालक इस मामले को लेकर मिडिया कर्मी अस्पताल संचालक से जानकारी लेने बाइट लेने पहुचे तो बाइट देने से इंकार कर दिया गया.... 
वही इस मामले को लेकर वहां के उपस्थित डॉक्टर से जानकारी लेने मिडिया पहुची पहुची तो डॉक्टर ने कहा कि मै उपस्थित नहीं था. मै बाद मे आया हूँ. इस मामले के बारे मे मै पूरी जानकारी नही बता पाऊँगा.
थाना प्रभारी छुरा- मृत नवजात बच्ची क़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही क़ी जाएगी.
अब देखना ऐ होगा क़ी खबर लगने के बाद शासन प्रशासन की तरफ से क्या कार्यवाही होती है? क्या राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले उनके परिवार को इंसाफ मिलता है या नही?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb