जश्ने ईद मिलादुन्नबी का 16 सितंबर को निकलेगा जुलुस, चांद के मुताबिक बदली छुट्टी की तारीख, आज हुसैनी सेना की बाईक रैली, गरीबों को कंबल, मरीजों को फल वितरण

Procession to celebrate Eid Miladunnabi will be held on 16th September date of holiday changed according to moon bike rally of Hussaini Army today distribution of blankets to the poor fruits to patients

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का 16 सितंबर को निकलेगा जुलुस, चांद के मुताबिक बदली छुट्टी की तारीख, आज हुसैनी सेना की बाईक रैली, गरीबों को कंबल, मरीजों को फल वितरण

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के मौके पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है. गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था. मगर चांद की तस्दीक के बाद छुट्टी की तारीख बदली गई.

रायपुर : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लललाहु अलैहे वसल्लम के जन्मदिन मिलादुन्नबी पर रायपुर शहर में आलिशान जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा. यह जानकारी शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी, जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख जमील शोबी, चीफ ऑर्गेनाइजर मोहम्मद सोहैल सेठी और खजांची इरफान जिलानी ने दी
उन्होंने कहा कि हुजूर की शान में सलातो सलाम दरुद शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हो. इस बार जुलूस में ड्रोन  कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके जरिए  जुलूस में निगरानी का भी फैसला कमेटी ने लिया है. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. जुलूस में तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे. वही अन्य समाज के लोगो की तरफ से जुलूस का स्वागत करने का भी कार्यक्रम आयोजित है. कमेटी के जिम्मेदारों ने बताया है कि जुलूस कई स्थानों से होते हुए सीरत मैदान पहुंचेगा. जहा परचम कुशाई की रस्म होगी. उसके बाद तकरीर और लंगर का एहतमाम किया गया है.
16 सितंबर को सुबह 7 बजे महबूबिया चौक बैजनाथपारा से जुलूस ए मोहम्मदी  बड़े ही शानो शौकत से निकाला जाएगा. जुलूस की कयादत हजरत सैयद अबुल हसन अशरफ मिया करेंगे.
यह जुलूस शहर के मालवीय रोड से होते हुए कई स्थानों से गुजरेगा. इसके साथ ही शहर के कई मुस्लिम मुहल्लो से निकलने वाला जुलूस भी इसी बड़े जुलूस में शामिल होगा. सलातो सलाम और नारए तकबीर अल्लाह अकबर, नारए रिसालत या रसुल्लाह, इस्लाम जिंदाबाद के तीन नारे इस जुलूस में लगाए जायेंगे.
17 और 18 सितंबर को रात 10 बजे सीरत मैदान में  उलेमाओं की तकरीर की जाएगी. वही 20 सितंबर को रात 10 बजे से ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा. इसी तरह 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मुस्लिम महिलाओं का जलसा प्रोग्राम होगा. साथ ही 22 सितंबर को शहीद स्मारक भवन में सुबह 10 बजे से बच्चो का नातियां प्रोग्राम रखा गया है.
इसी दिन दोपहर 3 बजे मुस्लिम समुदाय के समाज में योगदान देने वालो के लिए सम्मान समारोह के आयोजन किया जाएगा. सिरतुन्नबी कमेटी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगो से इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है. साथ ही हुजूर सल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश जश्ने आमदे रसूल के मौके पर होने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम में निहायद ही अदबो एहतेराम से शामिल होने की अपील समाज के लोगो से की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के रायपुर जिला प्रभारी साजिद कुरैशी मो. निजाम कुरैशी ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष पैगंबरे ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर अपने अपने जिला व शहर में 4 दिवसीय कार्यक्रम करेंगे.
इसी कड़ी मै रायपुर मै 14 सितंबर शनिवार दोपहर 4 बजे औलिया चौक मोती बाग से विशाल मोटर साइकिल जुलूस निकलेगा. जो शहर का गश्त करते हुए संजय नगर में खत्म होगा. जुलूस को संरक्षक नईम अशरफी रिजवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी साहब झंडी दिखा के रवाना करेंगे.
बाईक रैली के प्रभारी नेहाल खान, एहतेशाम हुसैन, अब्दुल रऊफ, रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी उवैश, मो. हफीज, मो. इरफान, शेख अकरम, शेख इरफान, मो. सहनवाज, अजीम उल्ला खान, रिजवान अहमद, मो. अयाज, सद्दाम मौलाना, शानू मिर्जा बनाया गया है. रायपुर मुस्लिम समाज ने प्रशासन के द्वारा जुलूसों मै डीजे साउंड बॉक्स पर प्रतिबंध लगाने का स्वागत किया.
1) 13 सितंबर को फुटपाथ पर पड़े बेसहारा गरीबों को कंबल चादर बाटे जाएंगे
2)14 सितम्बर को अपने अपने शहरो मै मोटरसाइकिल जुलूस निकाले जाएंगे
3) 15सितंबर को फल वितरण अस्पतालों मै मरीजों को
4)16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का इस्तकबाल करेंगे
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कोरबा : कोरबा की सरजमीं मे मरकजी सीरत कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलुस का एहतेमाम किया गया है जिसकी तैयारिया पूरी कर ली गयी है.
16 सितम्बर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस के पहले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमे मुख्य रूप से बाईक और कार रैली, बच्चों का जुलूस और जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाला जाएगा.
मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु) ने बताया की जुलूसे मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. जुलूस शांति पूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे निकले इसके लिए अलग-अलग केटेगरी के वालिंटियर्स नियुक्त किये गए है. कार्यक्रम निम्नानुसार संपन्न होंगे.
बाईक व कार रैली 14 सितम्बर 2024, शनिवार दोपहर 3 बजे सीतामणी चौक से कोलयरी मस्जिद एस.ई.सी.एल. तक निकलेगी, बच्चों का जुलूस 15 सितम्बर 2024, इतवार दोपहर 3 बजे इत्तेहाद कमेटी कोरबा की जानिब से फैज़ाने इंसान अली मस्जिद, धनवार पारा से रानी गेट स्कूल मैदान पुरानी बस्ती में खत्म होगा.
जुलूसे मोहम्मदी 16 सितम्बर 2024, सोमवार सुबह 9 बजे नूरी मस्जिद बुधवारी से परचम कुशाई फातेहा के बाद घंटाघर,, टी.पी. नगर चौक, पॉवर हाउस रोड, जामा मस्जिद होते हुए बस स्टैण्ड होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचेगा. परचम कुशाई सलातो सलाम व मुए मुबारक की जियारत व दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नवापारा सज रहा दुल्हन की तरह

नवापारा राजिम : हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी 16 सितम्बर को गोबरा नवापारा में धुमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी मुस्लिम समाज गोबरा नवापारा के लोगो ने पिछले कई दिनों से शुरु कर दी है.
आज बरेली शरीफ से हजरत जमाल रजा नूरी साहब तशरीफ ला रहे हैं. जिनकी आज धमतरी में खिलाब होगा और कल बाद नमाज इशा नवापारा की जामा मस्जिद में नुरानी तक़रीर होगी.फिर दुसरे दिन नगरी में प्रोग्राम होगा. जिसमे बाहर से आए ओल्माए एकराम भी मौजूद रहेंगे. 
मुस्लिम समाज द्वारा रेल्वे स्टेसन स्थित जामा मस्जिद और अपने घरो को विद्युत की रौशनी रंग बिरंगे तोरण और झण्डो से सजाया जा रहा है. चारो तरफ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज नवापारा राजिम द्वारा तैयारी की जा रही है. मंगलवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्मदिवस) जश्ने ईद मिलादुन्नबी नवापारा मे शानो शौकत और अकीदत सादगी और एहतराम के साथ मनाया जाएगा.
जुलुस के खत्म होने के बाद जामा मस्जिद मे परचम कुसाई की रस्म अदा की जाएगी और सलातो सलाम की नजराना पेश किया जायेगा और दुआ मांगी जायेगी और इस दिन मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान मे भी पहुंचकर अपने मरहुमो को याद करते हुए उनके कब्रो मे फुल व दुआ करेंगे. साथ ही घरो-घर मुस्लिम समाज के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने तैयारी किया जा रहा है.
मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को कामयाब बनाने के लिए लगातार नगर के सजावट में तैयारियों की जा रही है. उक्त तैयारी में फिरोज चौहान, एजाज वारसी, मो. अजहर, मो. सिकंदर और उनकी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ भिड़ी हुई है.
हर साल की तरह इस साल भी सदर रोड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जिस्की सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने आते हैं. जामा मस्जिद को सजाया जा रहा है.
इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी खत्री कालोनी में बच्चों की नात का कम्पिडीशन का प्रोग्राम रखा गया. हिसमे करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया. तमाम बच्चों की हौसला अफजाई के लिए इनाम भी दिया गया. इस प्रोग्राम में मुस्लिम जमात के सैकड़ो लोग मौजूद थे.
बता दें कि 16 तारीख को जुलूसे मोहम्मदी के बाद मस्जिद में आम लंगर का प्रोग्राम रखा गया है. साथ ही जुहर से असर की नमाज तक हुजुर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में मुए मुबारक की जियारत भी कराई जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb