अरविंद केजरीवाल की ज़मानत मिलना ईमानदारी की जीत, कार्यकर्ताओं में जोश, छग में पार्टी होगी मजबूत -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप छत्तीसगढ़

Getting bail of Arvind Kejriwal is a victory of honesty enthusiasm among workers party will be strong in Chhattisgarh - Gopal Sahu State President AAP Chhattisgarh

अरविंद केजरीवाल की ज़मानत मिलना ईमानदारी की जीत, कार्यकर्ताओं में जोश, छग में पार्टी होगी मजबूत -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप छत्तीसगढ़

रायपुर : दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ज़मानत इस बात को दर्शाती है कि उनको झूठे आरोप में गिरफ्तार कर इतने दिनों तक जेल में रखा गया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर आएं हैं.
पिछले दो सालों में तमाम कोशिशों के बावजूद ED और CBI इस कथित घोटाले में एक पैसा भी बरामद नहीं कर सकी. कोई सबूत नहीं थे. फिर भी AAP के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. कल तक जो बात सिर्फ AAP कह रही थी. वही बात अब सुप्रीम कोर्ट ने कही. कि CBI को निष्पक्ष और तटस्थ रहना चाहिए.
आज एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा कट्टर ईमानदार और देशभक्त नेता इस देश में नहीं है. 
भाजपा ने केजरीवाल को गिरफ़्तार करने और जनता के काम रोकने के लिए कई षड्यंत्र रचे. लेकिन देश के संविधान और सुप्रीम कोर्ट की ताक़त से आज सच्चाई की जीत हुई है और भाजपा का एक बहुत बड़ा झूठ देश की जनता के सामने आया है. 
अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से हरियाणा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी और एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जिस तरह आम आदमी पार्टी हरियाणा में पूरे 90 सीट पर अकेली चुनावी मैदान में है ऐसे समय केजरीवाल का बाहर होना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगा. अब तक सुनीता केजरीवाल हरियाणा की चुनावी बागडोर सम्हाले हुए थे. अब उन्हें भी केजरीवाल जी के बाहर आने से एक नई ऊर्जा मिलेगी.
गोपाल साहू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कि  रिहाई से AAP मजबूत होगी और देश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ बड़ा अभियान आंदोलन चलाया जायेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb