ड्यूटी के बाद घर लौट रहे कांस्टेबल को नकाबपोशों ने चाकू मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Masked men stabbed a constable returning home after duty and committed robbery police arrested three accused
धमतरी : कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू मार दिया. वारदात के बाद रुपये लूट कर तीनो बदमाश फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवम्बर को गैदराम मरकाम पिता सदाराम मरकाम 40 साल नगरी में डीएसएफ आरक्षक के पद पर कार्यरत है. शाम को डयूटी कर करीब 5:30 बजे अपने गांव दाबगांव जा रहा था. इसी दौरान ग्राम कर्राघाटी चमेदा तिराहा के पास तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा प्रार्थी गैदराम मरकाम का पीछा कर मोटर सायकल रोककर चाकू टिकाकर 200 रुपए को लूट लिया. विरोध करने पर एक आरोपी द्वारा आरक्षक को चाकू मारते हुए मारपीट किया.
इस रिपोर्ट के आधार पर नगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम रवाना किया गया. घटना स्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ और मुखबिर की खबर और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर धीरज बिसेन, हितेश्वर मरकाम, ज्ञानेंद्र नेताम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी, लुटे गए 200 रुपए, 2 नग चाकू जब्त किया गया. प्रार्थी से आरोपियों की पहचान कराई गई.
जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नगरी के अपराध कमांक 93/24 धारा 118(1),309 (6) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पटेल, तानसिंह साहू प्रधान आरक्षक ईशुकुमार साहू जीवन ध्रुव संपत संभाकर आरक्षक योगेश कुमार साहू, धर्मेन्द्र बघेल योगेन्द्र साहू, झमेल राजपूत, मेघराज साहू, कल्याण नेताम, महाबली सलाम, केशव पटेल, दुर्गेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा.
आरोपियों का नाम
(01) धीरज बिसेन पिता स्व नंदकुमार बिसेन उम्र 22 साल साकीन नगरी
(02) हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान पिता अंजोर सिह उम्र 21 साल साकीन नगरी
(03) ज्ञानेन्द्र नेताम पिता कचरु राम उम्र 22 साल साकिन नगरी, जिला -धमतरी (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



