संदिग्ध लाश के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मकान मिस्त्री प्रेम शंकर साहू निकला कत्ल का आरोपी, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

Police exposed the case of suspicious corpse mechanic Prem Shankar Sahu turned out to be the accused of murder character doubt became the reason for the murder

संदिग्ध लाश के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मकान मिस्त्री प्रेम शंकर साहू निकला कत्ल का आरोपी, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर हुए हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर थाना खम्हारडीह रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चरित्र शंका की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. मकान मिस्त्री प्रेमशंकर साहू हत्या का आरोपी निकला.
मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को प्रार्थिया जो मृतक के साथ पिछले 5- 6 साल से साथ में पत्नी की तरह रहती थी. उसने खबर दी थी कि मृतक सुंदर साहू पिता नंदराम साहू उम्र 28 साल निवासी लवन जिला बलौदाबाजार का शव रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे पड़ा है.
इस खबर पर मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई के दौरान मृतक के शव में आये चोटो को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की मारपीट कर कत्ल करने के बारे में धारा 103 (1) बी.एन.एन. जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की जांच के दौरान गवाह अनिल धीवर के बयान पर से मृतक सुंदर साहू के मित्र संदेही प्रेमशंकर साहू को आख़री बार मृतक के साथ देखे जाने की खबर पर संदेही प्रेमशंकर साहू की पतासाजी की गई.
1 नवंबर को संदेही प्रेमशंकर साहू को उसके परिजन के गांव चिरको जिला महासमुंद से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 29-30 अक्टूबर के दरम्यानी रात दोनों सुंदर साहू की मोटर साइकिल से कचना क्षेत्र में घुमने फिरने और रात करीब 3 बजे रहेजा निर्वाना परिसर डबरी के पास प्रार्थिया के घर संदेही प्रेमशंकर साहू का आना जाना मृतक सुंदर साहू को पसंद नहीं था. वह शक करता था. इसी बात को लेकर घटना दिनांक को मृतक संदेही प्रेमशंकर को प्रार्थिया के घर जाने से मना करने पर गुस्से में आकर आज मामला ही खत्म कर देता हूं कहते हुए पास में पड़े लकड़ी के पटिया से जिसमे कील लगा हुआ था से आरोपी प्रेम शंकर साहू द्वारा कत्ल की नियत से तीन-चार बार मृतक सुंदर साहू को सिर में मारने से सुंदर साहू वहीं पर गिर पड़ा. और मृत जानकर सुंदर साहू के शव को छिपाने के लिए डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे रखकर सुंदर साहू के मोबाइल और उसकी मोटर साइकिल को आरोपी लेकर फरार हो गया था.
आरोपी द्वारा जुर्म कबुल करने और जुर्म का पूछता सबुत पाये जाने पर 1 नवम्बर को गिरफ्तार कर अदालत पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया. आरोपी 
प्रेमशंकर साहू उम्र 30 साल ग्राम पोटिया थाना- भीमखोज जिला- महासमुंद छत्तीसगढ़ हाल रहेजा निर्वाना कचना थाना खम्हारडीह रायपुर का रहने वाला है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb