रायपुर जिले के ब्लॉकों में आज स्थाई जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने होगा शिविर का आयोजन, नवापारा, अभनपुर में लगेंगे शिविर
Today camps will be organized in the blocks of Raipur district for making permanent caste residence and income certificates camps will be organized in Navapara Abhanpur
रायपुर : कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाॅकों के स्कूलों में स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. स्कूलों में आज शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत ही प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा जाएगा.
धरसींवा ब्लॉक के कुरां और देवरी के शासकीय विद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे. विद्यालय शुरु होने के निर्धारित समय से शिविर शुरु किया जाएगा. तिल्दा-नेवरा ब्लाॅक के रायखेड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंण्डरी स्कूल और नेवरा के शासकीय हाई स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर लगाए जाएंगे. आरंग ब्लाॅक के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल और समोदा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही अभनपुर और नवापारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिविर लगाए जाएंगे. स्कूलों में शिविर लगाकर फौरन छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे हैं
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



