फिंगेश्वर जनपद क्षेत्र के 5 रोजगार सहायकों को बड़ा झटका, जनपद पंचायत सीईओ ने किया बर्खास्त, CEO ने जारी किया आदेश
Big shock to 5 employment assistants of Fingeshwar district area District Panchayat CEO dismissed CEO issued order
राजिम : गरियाबंद जिले के राजिम में रोजगार सहायकों को बड़ा झटका लगा है. यहां जनपद पंचायत सीईओ फिंगेश्वर ने पांच रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र का है. जहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत गांवों में रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई है. लेकिन रोजगार सहायकों की तरफ से लगातार काम में लापरवाही बरती जा रही थी. मामला सामने आने के बाद जनपद सीईओं ने संज्ञान लेते हुए पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त करने का आदेश किया है.
जारी आदेश के मुताबिक फिंगेश्वर जनपद के ग्राम पंचायत कोपरा की रोजगार सहायक सीता साहू, कुम्ही के दुधनाथ ढ़ीढ़ी, परसदाजोशी की ज्योति ध्रुव, रक्शा के राजेन्द्र कुमार ध्रुव और तरीघाट के हेमदा राम आण्डे की सेवा अवधि खत्म कर दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



