नुवाखाई पर रहेगी छुट्टी, कहीं स्‍थानीय तो कहीं ऐच्छिक अवकाश, मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

There will be a holiday on Nuwakhai somewhere local and somewhere voluntary holiday flag hoisted again at the national level in the field of fisheries Chief Minister congratulated

नुवाखाई पर रहेगी छुट्टी, कहीं स्‍थानीय तो कहीं ऐच्छिक अवकाश, मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

नुवाखाई पर रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया निर्देश, कहीं स्‍थानीय तो कहीं ऐच्छिक अवकाश

रायपुर : सामान्‍य प्रशासन विभाग ने नुवाखाई की छुट्टी को लेकर एक नया निर्देश जारी किया है. इसमें उत्‍कल समाज बाहुल जिलों में नुवाखाई पर कलेक्‍टरों से स्‍थानीय अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है. वहीं, बाकी जिलों में यह ऐच्छिक अवकाश ही रहेगा.

छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, मुख्यमंत्री साय ने किया ऐलान

रायपुर : बीते दिनों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए चुना गया है.
कांकेर जिले को यह राष्ट्रीय अवार्ड 21 नवंबर विश्व मात्स्यिकीय दिवस के अवसर पर मिलेगा. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम यह सम्मान प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं जॉर्ज कुरियन भी उपस्थित होंगे. 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांकेर को देश का बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए चयन होने पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए कांकेर सहित राज्य के सभी मत्स्य कृषकों एवं मछलीपालन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ लैंड लॉक प्रदेश होने के बावजूद भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर है. मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर हैं. यह उपलब्धि हमारे राज्य के मत्स्य कृषकों की मेहनत का परिणाम है. छत्तीसगढ़ मछली बीज उत्पादन के मामले में न सिर्फ पूरी तरह से आत्मनिर्भर है. बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मछली बीज निर्यात कर रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पीआरएसआई के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली और सर्प विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा ने CM साय से की मुलाकात, “AIPRC 2024” के लिए किया आमंत्रित

रायपुर : छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली एवं सर्प विशेषज्ञ/पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. अजय शर्मा ने सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” के लिए उन्हें आमंत्रित किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विवरणिका भेंट की और पीआरएसआई का उपवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही डॉ. शाहिद अली द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी कार्यक्रम एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए पीआरएसआई रायपुर चैप्टर को शुभकामनाएं दी‌. इस अवसर पर Retd. ED(Civil CSPTCL, Raipur)  जे.एस. भाटिया, SE (Civil CSPGCL, Raipur)  ए.के. शर्मा एवं  अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम साय, ‘छत्तीसगढ़ राज्य दिवस’ समारोह में होंगे शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 20 नवम्बर को सुभ 9:15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री साय वहां संध्या  5.30 बजे से 7.30 बजे तक एम्फी थियेटर-1 भरतमंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को दोपहर 1.45 बजे नियमित विमान से रायपुर लौट आएंगे.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन के लिए कुल 11 स्टाल लगाए गए हैं. जहां विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल एवं कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. 20 नवम्बर को यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति एवं लोककला का प्रदर्शन होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

23 नवंबर को होगी मतगणना

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत 23 नवंबर को रायपुर जिले के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में मतगणना होगी. सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस के सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा नोडल, पोस्टल बैलेट नोडल, टेबुलेशन नोडल, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया.
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने कर्मियों को मतगणना में बरते जाने वाले सावधानियों और हर पहलुओं के बारिकियों की जानकारी दी. प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हाॅल का माॅडल बनाया गया. जहां पर सभी मतगणना दल ने माॅडल का अवलोकन कराया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI