5 एकड़ फसल बर्बाद, कलेक्ट्रेट पहुंच किसान ने लगाईं इंसाफ की गुहार, बोला- अब तक कोई कार्रवाई नहीं, कही मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर खुदकुशी करने की बात

5 acres of crop destroyed farmer reached collectorate and pleaded for justice said no action taken till now talked about committing suicide after reaching Chief Ministers residence

5 एकड़ फसल बर्बाद, कलेक्ट्रेट पहुंच किसान ने लगाईं इंसाफ की गुहार, बोला- अब तक कोई कार्रवाई नहीं, कही मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर खुदकुशी करने की बात

धमतरी : धमतरी जिले में किसान के जमीन से मुरुम निकालने 8 से 10 फीट गड्ढे खोद दिया गया है. किसान का कहना है कि उस के 4 से 5 एकड़ फसल बर्बाद हो गए है.
धमतरी जिले के सलोनी निवाशी उमा बाई जो गंगरेल डुबान में पिछले कई साल से जमीन पर काबिज कर खेती किसानी कर रहे थे. खेत को उपजाऊ बनाने के लिए किसान ने उपजाऊ मिट्टी मंगवाकर खेत में डलवाई थी. लेकिन भारत माता रोड के लिए मुरुम निकालने के लिए खेत से पूरी मिट्टी को निकाल दिया गया. जिस वजह से लगी हुई फसल तो बर्बाद हुई ही साथ ही लाखों की लागत लगाकर जो मिट्टी डलवाई थी. उसका भी नुकसान अलग हो गया.
इसकी शिकायत को लेकर पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां नुकसान का मुआवजा देने के साथ दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. किसान उमा बाई ने बताया कि कई बार कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
किसान का कहना है कि यह आख़री बार कलेक्टर दफ्तर शिकायत लेकर आए हैं. अगर इस बार भी कोई कार्रवाई नही की गई, तो आगे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर खुदकुशी करने की बात कही है. बहरहाल अपर कलेक्टर द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb