गरियाबंद के SSP अमित तुकाराम कांबले का हुआ तबादला, बने कांकेर रेंज के डीआईजी, नए एसपी होंगे निखिल अशोक कुमार राखेचा

Gariaband SSP Amit Tukaram Kamble transferred became DIG of Kanker Range Nikhil Ashok Kumar Rakhecha will be the new SP

गरियाबंद के SSP अमित तुकाराम कांबले का हुआ तबादला, बने कांकेर रेंज के डीआईजी, नए एसपी होंगे निखिल अशोक कुमार राखेचा

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के SSP अमित तुकाराम कांबले को राज्य सरकार ने हटा दिया है. उन्हें कांकेर रेंज का डीआईजी बनाया है. वहीं निखिल अशोक कुमार राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है. निखिल अभी सुकमा के एडिश्नल एसपी थे. वह 2019 बैच के आईपीएस हैं.
अमित तुकाराम कांबले जिले में दूसरी बार एसपी बनकर दो साल पहले आए थे. साल भर बाद उनका प्रमोशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में हो गया. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रमोशन के बाद भी अमित कांबले गरियाबंद में ही बने रहे.
सूत्रों के मुताबिक कांकेर और बस्तर में नक्सलियों की लड़ाई अंतिम दौर पर है. पिछले कई महीने से कांकेर का यह पद रिक्त पड़ा था. ऐसे में सरकार अनुभव का लाभ लेने सिंगल ऑर्डर निकाल कर यथा योग्य स्थान पर कांबले को भेजा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb