आकाश को विजय दिलाने घर-घर पहुंची अंबिका मरकाम, विधायक जनक ध्रुव प्रचार में लगे डोर टू डोर, सरकार किसानों का धान कम खरीदना चाहती है -भूपेश बघेल

Ambika Markam reached door to door to bring victory to Akash Janak Dhruv engaged in door to door campaigning government wants to buy less paddy from farmers Baghel

आकाश को विजय दिलाने घर-घर पहुंची अंबिका मरकाम, विधायक जनक ध्रुव प्रचार में लगे डोर टू डोर, सरकार किसानों का धान कम खरीदना चाहती है -भूपेश बघेल

आकाश को विजय दिलाने के लिए घर-घर पहुंची अंबिका मरकाम

रायपुर : रायपुर दक्षिण ने हमेशा संघर्षशील नेतृत्व चुना पांच साल घर पर बैठने वालों को नहीं चुना. इस बार भी 13 नवम्बर को जनता जवाब देने जा रही है. रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने वोट के लिए घर घर जा कर जनता से अपील किया.
वही विधायक मरकाम को महामाया वार्ड का प्रभारी बनाया गया है जहां पर लगातार उपस्थित होकर विधायक के द्वारा आकाश शर्मा के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. जिसमें ओमकार साहू विधायक धमतरी, नीशु चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी साथ ही अन्य धमतरी जिला एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेताओं के साथ आकाश शर्मा को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के रीति-नीति के साथ सभी जनप्रतिनिधि मैदान में डटे हुए हैं.
वही भाजपा सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार और महंगाई के विरोध में रायपुर दक्षिण के जनता के बीच पहुंचकर आकाश शर्मा को वोट देकर कांग्रेस के विधायक बनाने के लिए अपील विधायक मरकाम लगातार कर रही है.
विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा नेता चुनेगी जो उनके बीच रहकर रायपुर दक्षिण के विकास की बात करें और उनके सुख-दुख की सहभागिता बने ऐसा नेता को रायपुर दक्षिण की जनता चुनकर जब विधानसभा की सदन में क्षेत्र की आवाज के लिए भेजेगी तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास संभव है हम लगातार घर-घर पहुंचकर आकाश के पक्ष में अपील कर रहे हैं. जहां पर आकाश के लिए हम सबको भरपूर प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. वही जन आशीर्वाद के लिए धमतरी व सिहावा के अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल हो रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव डोर टू डोर प्रचार में लगे

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में दोनों राजनीतिक पार्टी कांग्रेस भाजपा अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिछले एक हफ्ते से विधायक जनक ध्रुव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर घर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. 
सोमवार को संतोषी नगर में जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि रायपुर में जनता का आशीर्वाद आकाश शर्मा को मिल रहा है और कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है. उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता हर वार्ड हर बुथ और हर घर तक पहुच रहे हैं और राज्य के विष्णुदेव सरकार और केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के असफलताओं को जनता तक पहुचा रहे हैं. जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है. जनता परेशान हो गई है. किसान मजदूर और आम जनता से किया कोई वायदा पुरा नहीं किया. इस बार जनता भाजपा के छलावा में नही आने वाली है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के समर्थन में जनसभाएं कीं और जनता से उन्हें वोट देने की अपील की. बघेल ने कहा कि यह चुनाव भाजपा के निष्क्रिय कार्यकर्ता और कांग्रेस के एक सक्रिय, युवा कार्यकर्ता के बीच का है.
भूपेश बघेल ने दावा किया कि अगर आकाश शर्मा जीतते हैं तो अगले 5 सालों में जनता को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने आकाश को एक युवा, जोशीला और हर समय जनता के लिए समर्पित चेहरा बताया. बघेल का मानना है कि आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण की हर जरुरत पर खरा उतरेंगे और विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे.
भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर दक्षिण के लोग एक सक्रिय और सेवा के लिए तत्पर नेता को चुनने का अवसर रख रहे हैं. जो उनके हर मुद्दे पर खड़ा रहेगा. उन्होंने आकाश शर्मा को जनता का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

साय सरकार किसानों का धान कम खरीदना चाहती है -भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर धान खरीदी नहीं करने की साजिश रचने के आरोप लगाया. उन्होंने धान खरीदी करने वाली समितियों के 13 हजार कर्मचारियों के हड़ताल पर होने और उनकी मांगों को सामने रखते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था. तब 2021 में भी कर्मचारियों ने यही मांग उठाई थी. तब तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इन मांगों का समर्थन करते हुए मुझे पत्र लिखा था. उनकी दो मांगें वही हैं जिसका उन्होंने समर्थन किया था. साय ने अपने पत्र में सूखत का प्रावधान कर कर्मचारियों के संविलियन की बात कही थी.
राजधानी में चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि अब सरकार क्या कर रही है. धान उपार्जन की कांग्रेस सरकार की नीति को साय सरकार ने बदल दिया है. किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने का वादा करके भाजपा पछता रही है और पहले की तरह किसानों को फिर ठगने की तैयारी है.
अगर धान खरीदी नहीं हुई तो कांग्रेस किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी. नई नीति में 72 घंटे में बफर स्टॉक के उठाव की नीति में बदलाव से बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है. मार्कफेड द्वारा धान के निपटारे की 28 फरवरी तक की बाध्यता खत्म कर 31 मार्च करें दिया गया है. 31 जनवरी को धाने खरीदी बंद होने के बाद समितियों, संग्रहण केंद्रों में धान दो माह तक रखा रहेगा. सूखत से धान में कमी आने पर आर्थिक नुकसान के चलते समितियां भविष्य में खरीदी बंद कर देगी. साय सरकार की नई नीति से साफ है कि वह किसानों का धान कम खरीदना चाहती है.
कर्मचारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं: 1. सूखे हुए धान का प्रावधान. 2. प्रदेश की सभी समितियों को प्रबंधकीय अनुदान देने का मध्य प्रदेश जैसा प्रावधान, ताकि समय पर वेतन मिल सके. 3. सेवा नियम 2018 में संशोधन कर नया वेतनमान लागू करना.
इस हड़ताल की वजह यह है कि धान खरीदी में इन समितियों की भूमिका अहम होती है, और अगर उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो किसानों के लिए धान बेचने में समस्याएं आ सकती है. राज्यभर के करीब 13,000 कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं और वे अपने मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं. ताकि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb