डैम में तैरती मिली होटल संचालक की लाश, मचा हड़कंप, इलाके में दहशत का माहौल, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
Dead body of hotel operator found floating in the dam created panic atmosphere of panic in the area murder or suicide Police engaged in investigation
गोबर नवापारा : राजधानी रायपुर जिले के अभनपुर इलाके में स्थित दुलना के डैम में दोपहर गोबर नवापारा के होटल संचालक की तैरती लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को डैम से बाहर निकाला. मृतक की पहचान भीषम सचदेव उम्र 48 साल के रुप में हुई है. जो नवापारा के गुलाब गार्डन के सामने स्थित संस्कार होटल का मालिक था.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे भीषम सचदेव अपने घर से दुपहिया पर सामान्य हालत में निकले थे. लेकिन दोपहर में जब लोगों ने डैम में उनकी लाश देखी. तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और शव को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर में भेजा.
अब सवाल यह है कि क्या यह आत्महत्या है या हत्या? पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम आज सुबह होगा और इसके बाद इस मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



