जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा ने शिक्षा को लेकर चलाया जागरुकता अभियान -राधे नायक, बच्चों को कॉपी पैन किट किया वितरण

Jai Budhi Maa Gada Mahasabha launched awareness campaign regarding education Radhe Nayak distributed copy pan kit to children

जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा ने शिक्षा को लेकर चलाया जागरुकता अभियान -राधे नायक, बच्चों को कॉपी पैन किट किया वितरण

रायपुर :'शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो, पढ़ो लिखो अपने मां बाप का नाम और समाज का नाम रोशन करो, इसी विषय को लेकर 20 अक्टूबर 2024 को दिन रविवार को जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा के द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीरभद्र नगर में बच्चों को कॉपी पैन किट वितरण का कार्यक्रम किया गया. जय बूढ़ी मां समिति के द्वारा सभी बच्चों को शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहने को बताया गया.
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महेंद्र कुलदीप,  प्रदेश अध्यक्ष शंकर तांडी, सचिव देवराज महानंद, जिला अध्यक्ष राधे नायक, युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रोशनी बाग, राशिद भाई मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का, समाज सेवा मुकेश मोंगराज, शत्रुघ्न महानंद श्रीमती सुरजा सोना, दीपक दीप, रवि कुमार, संतोष चंदा, सोनू बेसरा, रंगीला तांडी, खिलावन सोना, लक्की छत्रिय, साथी सभी पदाधिकारी गण और वरिष्ठगण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb