भूमि विवाद में हिंसक झड़प, पांच लोगों ने मां बेटे पर किया लोहे के राड से जानलेवा हमला, इलाज के लिए भर्ती, गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर
Violent clash over land dispute five people attacked mother and son with iron rods admitted for treatment referred to Gariaband District Hospital
गरियाबंद /अमलीपदर : एक लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. जिसमें पांच व्यक्तियों ने मिलकर लोहे के राड से महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मां-बेटे दोनों के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. पीड़ितो को नजदीकी अमलीपदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. वहां पर अभी मरीज का स्वास्थ्य अभी स्थिर बताई जा रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद पिछले 5 साल से लंबित था और कई बार दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. हाल ही में तहसीलदार ने दोनों पक्षों की भूमि का सीमांकन कर जगह निर्धारित कर दी थी. जिसके बाद विवाद के समाधान की उम्मीद थी. लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हो सका.
बावजूद इसके विरोधी पक्ष द्वारा जमीन को लेकर उत्पन्न हिंसा ने एक बार फिर इस विवाद को उग्र रुप दे दिया. तहसीलदार द्वारा दिखाए गए जगह को अपने कब्जे में करने और विपक्षियों के द्वारा बनाए गए दीवार को तोड़ते समय, विपक्षी पांच लोगों के द्वारा सुनियोजित तरीके से पीड़ित और उनके मां के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



